RSA Vs WI: घर मे घुसकर सीरीज में दी मात, अंतिम मुकाबले में Alzarri Joseph का पंजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RSA vs WI: घर मे घुसकर सीरीज में दी मात, अंतिम मुकाबले में Alzarri Joseph का पंजा

तीन मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दे दी और

तीन मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दे दी और सीरीज अपने नाम कर लिया। कल अंतिम मुकाबला खेला गया, जिसमें तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने कहर बरपाया और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर पंजा मारा। हालांकि साउथ अफ्रीका ने अंत तक लड़ाई लड़ी, मगर आखिर में वेस्टइंडीज ने मेजबानों को लक्ष्य से 7 रन पीछे रखा।
1680064879 1
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कल खेला गया, जोकि जोहांसबर्ग के वॉनडर स्टेडियम में हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 220 रन बनाए। जिसमें निकोलस पूरन ने आतिशि पारी खेलते हुए 19 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 41 रन बनाए। वहीं इंनिंग को फिनिश रोमारियो शेफर्ड ने तूफानी पारी के साथ किया, जिन्होंने 22 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 44 रन बनाए। अन्य खिलाड़ियों में ओपनर ब्रैंडन किंग 25 गेंदों पर 36 रन, कायल मायर्स 10 गेंदों पर 17 रन, कप्तान रोमन पावेल 4 पर 11, रेफर 18 पर 27, जेसन होल्डर 9 पर 13 और अल्जारी जोसेफ ने 9 गेंदों पर 14 रन बनाए। 
1680064888 2
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। हालांकि लुंगी एनगिडी, रबाडा और नाकिया को 2-2 विकेट हाथ लगे तो वहीं  कप्तान मार्करम को 1 विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने प्रयास तो भरपूर किया मगर जीत से 7 कदम दूर रह गई। टीम ने अपने 6 विकेट गवांकर पूरे 20 ओवर में 213 रन ही बना पाई। इस टीम से सबसे ज्यादा रीजा हेंड्रिक्स ने 44 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 83 रन बनाए। इसके अलावा राइली रूसो 21 गेंदों पर 42 रन, मार्करम नाबाद रहते हुए 18 गेंदों पर 35 रन बनाए और अंत तर सीरीज अपने नाम करने का प्रयास किया। इसके अलावा 21 रन की पारी क्विंटन डिकॉक ने खेली। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें तो अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए, जिस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा जैसन होल्डर को बस 1 विकेट हाथ लगा।
1680064897 3
अंत में वेस्टइंडीज ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया। हालांकि इससे पहले 2 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली गई थी, जिसमें टेस्ट सीरीज तो साउथ अफ्रीका के नाम रहा, मगर वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रहा क्योंकि सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं अंत में वेस्टइंडीज ने अपना दौरा सीरीज जीत कर अंत किया हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।