RR Vs RCB : स्मिथ का अर्धशतक, राजस्थान ने बेंगलोर को दिया 178 रनों का लक्ष्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RR vs RCB : स्मिथ का अर्धशतक, राजस्थान ने बेंगलोर को दिया 178 रनों का लक्ष्य

कप्तान स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में

कप्तान स्टीव स्मिथ के अर्धशतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी आईपीएल-13 के 33वें मैच में छह विकेट पर 177 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को रॉबिन उथप्पा (41) और बेन स्टोक्स (15) ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दी। इसके बाद हालांकि 19 गेंदों का का सामना करने वाले स्टोक्स दो चौके लगाकर आउट हो गए।
उनके आउट होने के बाद उथप्पा और संजू सैमसन भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। दोनो बल्लेबाजों को युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया। उथप्पा ने 22 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के तथा सैमसन नौ रन बनाकर आउट हुए।
हालांकि कप्तान स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा और उन्होंने पहले तो जोस बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए 58 और फिर राहुल तेवतिया के साथ पांचवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी करके टीम को 150 के पार पहुंचाया।
स्मिथ ने 36 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 57, बटलर ने 25 गेंदों पर 24 और तेवतिया ने 11 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रनों का योगदान दिया। राजस्थान ने अंतिम पांच ओवरों में 58 रन बटोरे और तीन विकेट गंवाए। बेंगलोर के लिए क्रिस मॉरिस को चार और युजवेंद्र चहल को दो विकेट मिले।
आरसीबी की प्लेंइंग इलेवन- आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, गुरकीरत सिंह मान, क्रिस मौरिस, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- बेन स्टोक्स, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनाद्कट, कार्तिक त्यागी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।