शेड्यूल जारी होते ही RR को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज Prasidh Krishna IPL से बाहर, जाने वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शेड्यूल जारी होते ही RR को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज Prasidh Krishna IPL से बाहर, जाने वजह

कल शाम आईपीएल का शेड्यूल जारी किया गया और आज गत उपविजेता राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ा झटका

कल शाम आईपीएल का शेड्यूल जारी किया गया और आज गत उपविजेता राजस्थान रॉयल्स को एक बड़ा झटका लग गया हैं। टीम के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल सीजन 16 से बाहर हो चुके हैं। कृष्णा को पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ में खरीदा था। वहीं उन्होंने पिछले सीजन में अपनी टीम के लिए 17 मैच खेलकर 19 विकेट हासिल किए हैं। उनके अहम योगदान की वजह से ही राजस्थान पिछली बार फाइनल में अपनी जगह बना पाया था। 
1676714672 1
प्रसिद्ध कृष्णा की प्रदर्शन की वजह से ही पिछली बार राजस्थान पहले सीजन में चैंपियन बनने के बाद पहली बार फाइनल में अपनी जगह बना पाया था, जिसे हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने हरा दिया था। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय टीम के लिए भी खेल चुके हैं। हालांकि कृष्णा के अलावा राजस्थान के पास कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट और जेसन होल्डर जैसे तेज गेंदबाज का विकल्प मौजूद हैं।
1676714682 2
वहीं राजस्थान आईपीएल सीजन-16 का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मेहमान बनकर खेलने वाली हैं। वहीं आईपीएल इस बार होम एंज अवे फॉर्मेट में खेली जाने वाली है। देश भर के 12 जगहों पर आईपीएल सीजन-16 के मुकाबले होने हैं। 52 दिनों में 70 मुकाबले होने हैं, जिसका शेड्यूल तो जारी कर दिया गया है, मगर उसके बाद जो 3 प्ले-ऑफ और एक फाइनल मुकाबले खेले जाएगे, उसका शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है।
1676714691 3
इसके पीछे की वजह शायद यह हो सकता है कि क्वालीफाई करने वाली टीम के अनुसार वेन्यू तय करना चाहती है बीसीसीआई। हालांकि अगर ऐसा है तो यह फैसला कहीं न कहीं सही भी है क्योंकि जो टीम क्वालीफाई करेगी प्लेऑफ के लिए या फाइनल के लिए, उस एक टीम के होम ग्राउंड पर भी मुकाबला खेला जाएगा, तो क्रिकेट फैंस काफी खुश होंगे। तो ये देखने वाली बात होगी कि बीसीसीआई इस पर आगे क्या फैसला लेती है। वहीं राजस्थान के लिए प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर कौन खेलेगा, ये भी अब बड़ा सवाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।