WORLD CUP 2019, ENG VS WI : रुट की सेंचुरी ने इंग्लैंड को वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दिलाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WORLD CUP 2019, ENG VS WI : रुट की सेंचुरी ने इंग्लैंड को वेस्टइंडीज पर शानदार जीत दिलाई

जोफ्रा आर्चर (30 रन पर तीन विकेट) और मार्क वुड (18 रन देकर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी

जोफ्रा आर्चर (30 रन पर तीन विकेट) और मार्क वुड (18 रन देकर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी विश्वकप मुकाबले में वेस्टइंडीज को शुक्रवार को 44.4 ओवर में 212 रन के स्कोर पर निपटा दिया। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने 78 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 63 रन बनाए जबकि ओपनर क्रिस गेल ने 41 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 36 रन, शिमरोन हेत्मायेर ने 48 गेंदों में चार चौकों की मदद से 39 रन तथा आंद्रे रसेल ने 16 गेंदों में एक चौका और दो छक्के उड़ते हुए 21 रन बनाए। शाई होप ने 11 और कार्लोस ब्रेथवेट ने 14 रन का योगदान दिया। 
D9CNuIOXoAEVERn
कैरेबियाई टीम एक समय पूरन और हेत्मायेर के बीच 89 रनों की साझेदारी के बदौलत अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन उसने अपने आखिरी सात विकेट 68 रन जोड़कर गंवा दिए। उसके आखिरी पांच विकेट तो 24 रन जोड़कर गिरे। 
आर्चर ने नौ ओवर में 30 रन पर तीन विकेट, वुड ने 6.4 ओवर में 18 रन पर तीन विकेट, जो रुट ने 27 रन पर दो विकेट, क्रिस वोक्स ने 16 रन पर एक विकेट और लियाम प्लंकेट ने 30 रन पर एक विकेट लिया।
D9CNt5yXoAAt7 N
विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। विंडीज की पारी को पहला झटका क्रिस वोक्स ने दिया। उन्होंने विंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस को बोल्ड कर विपक्षी टीम को शुरुआती झटका दिया। लुईस ने दो रन बनाए। हालांकि टीम के अनुभवी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर टीम की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 54 के स्कोर पर लियाम प्लेंकेट ने बेयरस्टो के हाथों कैच कराकर गेल की पारी को समाप्त कर दिया। 
D9CDgjzXsAAlJ90
विंडीज की टीम जब तक शुरुआती झटकों से उबर पाती तभी वुड ने विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को पगबाधा आउट कर कैरेबियाई टीम की पारी को लड़खड़ दिया। वेस्टइंडीज ने 55 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो दिए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन और पांचवें नंबर के बल्लेबाज शिमरॉन हेत्मायेर ने विंडीज की पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन जो रुट ने हेत्मायेर का विकेट लेकर इस साझेदारी का अंत कर दिया। 
हेत्मायेर के आउट होने के बाद क्रिज पर कप्तान जैसन होल्डर उतरे लेकिन वह भी कोई करिश्मा नहीं कर सके और रुट की गेंद पर पवेलियन लौट गए। होल्डर का विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज की पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा। वुड और आर्चर ने आखिरी चार विकटों को निपटा दिया और वेस्टइंडीज की पारी 212 रन पर सिमट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।