मास्टर-ब्लास्टर का रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ में रोहित-विराट, एशिया कप में करेंगे कमाल का प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मास्टर-ब्लास्टर का रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ में रोहित-विराट, एशिया कप में करेंगे कमाल का प्रदर्शन

इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बात करें तो वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में

एशिया कप के 15वें संस्करण में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान 28 अगस्त को आमने-सामने होंगे. मैच शुरू होते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. हिटमैन लगातार सात एशिया कप में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. वह अब तक छह बार यह टूर्नामेंट खेल चुके हैं और 26 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. भारत ने सबसे अधिक बार एशिया कप ट्रॉफी जीती है. पिछला खिताब भारतीय टीम ने 2018 में रोहित की कप्तानी में ही जीता था.
1661164778 11
इसके अलावा रोहित की नजर एक और रिकॉर्ड पर भी होगी जो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर फिलहाल दर्ज है. तेंदुलकर भारतीय खिलाड़ियों में एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और रोहित के पास उनसे आगे निकलने का इस बार बढ़िया मौका है.
1661164786 22
तेंदुलकर ने एशिया कप की 21 पारियों में 51 से अधिक की औसत से 971 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. वहीं रोहित ने अब तक 26 पारियों में 883 रन बनाए हैं और फिलहाल टूर्नामेंट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. 2018 एशिया कप में रोहित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पारियों में 317 रन बनाए थे. इसमें उनका पाकिस्तान के खिलाफ एक शतक भी शामिल है.
1661164794 33
इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बात करें तो वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट की 14 पारियों में 63.83 की औसत से 766 रन बनाए हैं. विराट एशिया कप में तीन शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी भी हैं. विराट अगर अपने फॉर्म में वापस लौटते है तो उनके लिए भी मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड तोड़ना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।