रोहित शर्मा को थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया, पत्नी रीतिका ने ऐसा रिएक्शन दिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित शर्मा को थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया, पत्नी रीतिका ने ऐसा रिएक्शन दिया

आईसीसी विश्व कप 2019 का 34वां मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच में मैनचेस्टर पर खेला जा रहा

आईसीसी विश्व कप 2019 का 34वां मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच में मैनचेस्टर पर खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में आज ऐसा वाकया देखने को मिला है जिससे सब चौंक गए हैं।
1561638537 india and west indies 2
भारतीय टीम की पारी 6वें ओवर के दौरान रोहित शर्मा को थर्ड अंपायर ने आउट करार दे दिया। रोहित के आउट होने के बाद स्टेडियम में बैठे फैन्स के साथ उनकी पत्नी ‌रीतिका सहदेह भी हैरान हो गई।
1561637651 rohit sharma

रोहित के आउट होने पर पत्नी रीतिका ने दिया ऐसा रिएक्‍शन 

वेस्टइंडीज के गेंदबाज केमार रोच भारतीय पारी के 6वें ओवर के दौरान वह गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की अंतिम गेंद पर रोहित के बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगती हुई गेंद पीछे विकेटकीपर शाई होप के दस्तानों में जाकर पकड़ी गई। 
1561637873 west indies india
वहीं वेस्टइंडीज ने अंपायर से अपील की तो मैदान अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने नॉटआउट दिया लेकिन वेस्टइंडीज ने डीआरएस लिया और उसमें देखा गया कि रोहित के बल्ले और पैड दोनों पर गेंद लगते हुए गई थी। यह बहुत नजदीकी मामला था और थर्ड अंपायर ने रोहित को आउट दे दिया। 
1561637667 screenshot 16

स्टेडियम में सारे भारतीय फैन्स रोहित शर्मा के आउट होने के बाद निराश हो गए। रोहित के आउट होने पर उनकी पत्नी रीतिका सहदेह ने भी रिएक्‍शन देते हुए ‘what’ कहा। रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हुए।

    

रोहित शर्मा को इंग्लैंड के टीवी अंपायर माइकल गफ ने आउट करार दिया और इस फैसले से सब चौंक गए। सोशल मीडिया पर इसके बाद फनी मेम्स बनने शुरु हो गए हैं।

     

1561638004 screenshot 18
1561638081 screenshot 19
1561638111 screenshot 20
1561638137 screenshot 21
1561638179 d d11qgvaaanfw4
1561638199 screenshot 22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।