Rohit Sharma Sachin या Virat नहीं बल्कि इस धाकड़ खिलाड़ी के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rohit Sharma Sachin या Virat नहीं बल्कि इस धाकड़ खिलाड़ी के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं

इस दौरान रोहित पर भी सबकी नज़रें होंगी लेकिन इस दौरान रोहित की नज़रे क्रिकेट के एक बड़े

इस समय एशिया कप खेला जा रहा है और इसके बाद क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप खेला जाना है। जिसमें सबकी निगाहें भारतीय टीम पर होने वाली है। इस बार रोहित शर्मा टीम को लीड करते हुए दिखेंगे। इस दौरान रोहित पर भी सबकी नज़रें होंगी लेकिन  इस दौरान रोहित की नज़रे क्रिकेट के एक बड़े रिकॉर्ड पर रहने वाली हैं। खास बात यह है कि यह रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर या फिर विराट कोहली का नहीं है, यह रिकॉर्ड सिक्सर किंग क्रिस गेल का है जो रोहित अपने बल्ले से तोड़ना चाहते हैं। कौन सा है वो रिकॉर्ड आइए जानते हैं। 
1694164944 rohit 4
हाल ही में रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया वो क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं, जो फिलहाल यूनिवर्स बॉस यानी क्रिस गेल के नाम है। गेल ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान 553 छक्के जड़े हैं, जबकि रोहित शर्मा इस समय इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और उनके नाम 539 छक्के दर्ज़ हैं। 
1694164957 fret2mhwcaa tjl
रोहित ने इंटरव्यू के दौरान कहा, “मैं क्रिस गेल के छक्के मारने का रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं। अगर वो हुआ तो एक यूनिक रिकॉर्ड होगा। मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दूंगा। यह मज़ेदार है’, यहाँ पर रोहित अपने बाइसेप्स भी फ्लेक्स करते हुए दिखाई दिए। इसके आगे रोहित ने कहा, “मैं ताकतवर आदमी नहीं हूं लेकिन मुझे गेंद को जोर से मारना पसंद है। जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मुझे बताया गया कि टाइमिंग महत्वपूर्ण है। “
1694164966 rohit biceps
बता दें रोहित ने 446 इंटरनेशनल मैचों में 539 सिक्स लगाए हैं, जबकि क्रिस गेल ने 483 मैचों में 553 सिक्स लगाए हैं। वहीं इन दोनों के बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने 524 मैचों में 474 छक्के लगाए हैं। इस तरह रोहित गेल से केवल 14 छक्के दूर हैं और अभी एशिया कप चला रहा है और फिर इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है जबकि अगले महीने वर्ल्ड कप भी हैं, ऐसे में देखना मज़ेदार होगा कि रोहित कितनी जल्दी यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर पाते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।