पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन भारतीय टीम का एक अलग रूप देखने को मिला और भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस मैच कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने टेस्ट क्रिकेट को टी20 अंदाज़ में खेला और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में तेज़ी से बैटिंग करते हुए 181 रन बनाकर घोषित की, जिसमें ईशान और रोहित का तूफानी अर्धशतक देखने को मिला। रोहित 57 रन बनाए तो ईशान ने 52 रन की नाबाद पारी खेली।
टेस्ट क्रिकेट में टीम द्वारा सबसे तेज़ 100-
सबसे पहले और बड़े रिकॉर्ड की बात करें तो, भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ 100 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने श्रीलंका के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रोहित और यशस्वी की जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 71 गेंदों पर 98 रन जोड़े और भारतीय टीम ने अपने 100 रन 12.4 ओवर में पुरे किये जो की टेस्ट क्रिकेट में गेंदों के लिहाज़ से सस्बे तेज़ है। इसे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था जिसने 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ 13.2 ओवर में पूरा किया था।
रोहित ने लगाया टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज़ अर्धशतक –
दूसरे रिकॉर्ड की बात करें तो रोहित शर्मा ने बनाया, भारतीय कप्तान ने तूफानी अंदाज़ में खेलते हुए मात्र 35 गेंदों पर अपना टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक लगाया। बता दें की रोहित का टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे तेज़ अर्धशतक है। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेलबाज भी बन गए है। रोहित ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने 25 टेस्ट मैचों में 2092 रन बना लिए है। वहीं डेविड वार्नर इस लिस्ट में अब 2040 रनों के साथ दूसरे नंबर पर है। रोहित भारत की तरफ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी है। 
रोहित का वर्ल्ड रिकॉर्ड –
इसके अलावा रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। रोहित टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा बार डबल डिजिट में रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने 2021 से 2023 तक लगतार 30 टेस्ट पारियों में डबल डिजिट में स्कोर किया है। रोहित पिछली 30 परियों में लगातार 10 रन से ज्यादा का स्कोर करते हुए आ रहे है। आखिरी बारे रोहित ने 10 से काम स्कोर 2021 फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। रोहित ने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा है। जयवर्धने ने 2001-2002 के दौरान लगातार 29 पारियों में 10 या उससे ज्यादा रन बनाए थे।
रोहित-यशस्वी की जोड़ी का कमाल –
वहीं इस मैच में रोहित और यशस्वी की ओपनिंग ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित और यशस्वी की सलामी जोड़ी ने दो मैच की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बना दिया है। भारत के लिए इन दोनों खिलाड़ियों ने इस सीरीज में तीन पारियों में 466 रन जोड़े हैं। पहले मैच की पहली पारी में रोहित और यशस्वी ने 229 रन की साझेदारी की थी फिर दूसरे मैच की पहली पारी में 159 रन और दूसरी पारी में 98 रन जोड़े थे।
ईशान किशन ने धोनी को पीछे छोड़ा –
वहीं ईशान किशन ने भी चार नंबर पर बैटिंग करते हुए तूफानी अंदाज़ में अर्धशतक लगाया और धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। ईशान किशन भारत के टेस्ट क्रिकेट में एक विकेट कीपर बल्लेबाज़ के तौर पर ईशान ने दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया है। ईशान ने इस मैच में केवल 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। वहीं धोनी ने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। जबकि भारत के लिए एक विकेट कीपर बल्लेबाज़ के तौर सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है जिन्होंने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मात्र 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था।