वेस्ट इंडीज और भारत के बीच चल रह है पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने दूसरे दिन अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने शतक लगाए और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। कप्तान रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में आपने करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की जिसमें उन्होंने भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।
बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में 7वां शतक –
मैच के दूसरे दिन भारतीय ओपनर्स का कमाल देखने को मिला रोहित शर्मा ने 220 गेंदों पर 103 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में 10वां शतक हैं और बतौर सलामी बल्लेबाज़ रोहित का 39 टेस्ट पारियों में यह 7वां शतक है। जबकि विदेशी धरती पर यह उनका दूसरा शतक है। रोहित ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 103 रन बनाए। हालांकि वो शतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए। लेकिन इससे पहले उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
टेस्ट क्रिकेट में 3,500 रन पुरे किए –
रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी की बदौलत टेस्ट क्रिकेट में 3,500 रन का आंकड़ा पार किया और इसी के साथ वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 3500 से ज्यादा रन बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ है। रोहित से पहले यह कारनामा विराट कोहली कर चुके है। रोहित के टेस्ट में इस समय 3,540 रन. वनडे में 9825 रन और टी20 इंटरनेशनल में 3,835 रन है।
शतकों के मामले में स्टीव स्मिथ की बराबरी –
वहीं एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है। अब दोनों खिलाड़ियों के इंटरनेशनल क्रिकेट में 44 शतक हो गए है। इस लिस्ट में सबसे आगे विराट कोहली 75 शतक, फिर दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रुट 46 और ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर 45 शतक के साथ तीसरे नंबर पर है।
सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले दूसरे ओपनर बने रोहित –
इनके अलावा रोहित ने एक सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर सबसे ज्यादा 50 प्लस रन बनाने के मामले में उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है। बतौर ओपनर रोहित ने 308 पारियों में 102* बार 50 या उसे ज्यादा का स्कोर किया है। जबकि गावस्कर और सहवाग ने 101 बार यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में सबसे आगे क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर है, जिन्होंने 342 पारियों में 120 बार बतौर ओपनर 50 से ज्यादा स्कोर किया है। वहीं मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने यशस्वी के 143 रन और रोहित के 103 रन की बदौलत दो विकेट पर 312 रन बना लिए है। दूसरे दिन का खले समाप्त होने तक यशस्वी जयसवाल 143 और विराट कोहली 36 बनाकर टिके हुए है। वहीं भारत की लीड इस समय 162 रन हो चुकी है।