जब से भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारी है तब से रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगातार सवाल खड़े किये जा रहे है। पूर्व खिलाड़ी उनकी रणनीति और कप्तानी को लेकर लगातार उनकी आलोचना कर रहे है। इसी कड़ी में भारत पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एक बार फिर रोहित शर्मा पर सवाल कड़े किए और अपनी निराशा जाहिर की है।
विराट कोहली का अचानक टेस्ट कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी संभाली और सबको उनसे काफी उमीदें थी कि वो भारत को टेस्ट चैंपियनशिप में पहली ट्रॉफी दिलाएंगे लेकिन रोहित अपनी कप्तानी में ये नहीं कर पाएं। आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा से टी20 क्रिकेट में भी काफी उम्मीदें थी लेकिन वहां भी भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का मुँह देखना पड़ा। इस तरह रोहित की कप्तानी में भारत ने दो आईसीसी टूर्नामेंट में निराश किया। रोहित से सबको यह ही उम्मीद थी की उन्होंने आईपीएल में मुंबई को पांच ट्रॉफी जिताई है और वो इंटरनेशनल लेवल पर भी कुछ ऐसा ही करेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
जिसके बाद सुनील गावस्कर का कहना है कि रोहित शर्मा ने एक कप्तान के तौर पर निराश किया है और उन्होंने कहा,”रोहित शर्मा से मुझे इससे कहीं ज्यादा उम्मीद थी। जब आप ओवरसीज टूर करते हैं तब वहां पर असली टेस्ट होता है। वहां पर कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने निराश किया है। यहां तक कि टी20 फॉर्मेट में जहां पर उनके पास आईपीएल का इतना ज्यादा अनुभव है और उनके पास इतने बेहतरीन खिलाड़ी होने के बावजूद वो टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा पाए और ये निराशाजनक है।
वहीँ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर गावस्कर ने रोहित शर्मा के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, “सवाल पूछना चाहिए कि आपने पहले फील्डिंग क्यों की। खैर आपने टॉस के वक्त बता दिया था कि ओवरकास्ट कंडीशंस की वजह से ऐसा किया लेकिन इसके बाद सवाल ये उठता है कि ट्रैविस हेड की कमजोरी के बारे में क्या आपको नहीं पता था। उन्हें पहले शॉर्ट बॉल क्यों नहीं डाली गई। हर किसी को पता था कि बाउंसर उनकी कमजोरी है लेकिन हमारी टीम को नहीं पता था। बता दें कि ट्राविस हेड ने फाइनल मैच की पहली पारी में 163 रन की पारी खेली थी और मैच में भारत को काफी पीछे छोड़ दिया था।