West Indies के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले Rohit Sharma की कप्तानी पर फिर से उठे सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

West Indies के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले Rohit Sharma की कप्तानी पर फिर से उठे सवाल

विराट कोहली का अचानक टेस्ट कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी संभाली और

जब से भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारी है तब से रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगातार सवाल खड़े किये जा रहे है। पूर्व खिलाड़ी उनकी रणनीति और कप्तानी को लेकर लगातार उनकी आलोचना कर रहे है। इसी कड़ी में भारत पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने एक बार फिर रोहित शर्मा पर सवाल कड़े किए और अपनी निराशा जाहिर की है। 
1688982543 20230313201l
विराट कोहली का अचानक टेस्ट कप्तानी से हटने के बाद रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी संभाली और सबको उनसे काफी उमीदें थी कि वो भारत को टेस्ट चैंपियनशिप में पहली ट्रॉफी दिलाएंगे लेकिन रोहित अपनी कप्तानी में ये नहीं कर पाएं। आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा से टी20 क्रिकेट में भी काफी उम्मीदें थी लेकिन वहां भी भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का मुँह देखना पड़ा। इस तरह रोहित की कप्तानी में भारत ने दो  आईसीसी टूर्नामेंट में निराश किया। रोहित से सबको यह ही उम्मीद थी की उन्होंने आईपीएल में मुंबई को पांच ट्रॉफी जिताई है और वो इंटरनेशनल लेवल पर भी कुछ ऐसा ही करेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
1688982570 rohit pat cukmins
जिसके बाद सुनील गावस्कर का कहना है कि रोहित शर्मा ने एक कप्तान के तौर पर निराश किया है और उन्होंने कहा,”रोहित शर्मा से मुझे इससे कहीं ज्यादा उम्मीद थी। जब आप ओवरसीज टूर करते हैं तब वहां पर असली टेस्ट होता है। वहां पर कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने निराश किया है। यहां तक कि टी20 फॉर्मेट में जहां पर उनके पास आईपीएल का इतना ज्यादा अनुभव है और उनके पास इतने बेहतरीन खिलाड़ी होने के बावजूद वो टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा पाए और ये निराशाजनक है।  
1688982589 rohit sharma
वहीँ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर गावस्कर ने रोहित शर्मा के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, “सवाल पूछना चाहिए कि आपने पहले फील्डिंग क्यों की। खैर आपने टॉस के वक्त बता दिया था कि ओवरकास्ट कंडीशंस की वजह से ऐसा किया लेकिन इसके बाद सवाल ये उठता है कि ट्रैविस हेड की कमजोरी के बारे में क्या आपको नहीं पता था। उन्हें पहले शॉर्ट बॉल क्यों नहीं डाली गई। हर किसी को पता था कि बाउंसर उनकी कमजोरी है लेकिन हमारी टीम को नहीं पता था। बता दें कि ट्राविस हेड ने फाइनल मैच की पहली पारी में 163 रन की पारी खेली थी और मैच में भारत को काफी पीछे छोड़ दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।