रोहित शर्मा ने खुलासा करते हुए कहा- शिखर धवन को मैदान पर जाने से पहले आती है टॉयलेट, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित शर्मा ने खुलासा करते हुए कहा- शिखर धवन को मैदान पर जाने से पहले आती है टॉयलेट, देखें वीडियो

भारत दौरे पर साउथ अफ्रीका की टीम 15 सितंबर को इंडिया आ रही है। इस दौरान टी20 मैचों

भारत दौरे पर साउथ अफ्रीका की टीम 15 सितंबर को इंडिया आ रही है। इस दौरान टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसमें तीन मैच होंगे। टी20 विश्व कप साल 2020 में होना है उसके हिसाब से यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है। इस सीरीज को जीतने के इरादे से भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी। 
1567416192 south africa india
वहीं भारतीय टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन की बात करें तो विपक्षी टीमों के लिए वह हमेशा से ही खतरनाक साबित हुए हैं। दोनों सिर्फ मैदान पर ही एक-दूसरे का साथ निभाते हैं बल्कि वह मैदान के बाद भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। रोहित और शिखर ने अपनी दोस्ती का एक खास रिश्ता शेयर किया है। 
1567416228 rohit sharma shikhar dhawan
टॉयलेट आ जाती है मैदान पर जाने से पहले
गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में रोहित शर्मा और शिखर धवन आए थे। शो के दौरान उन्होंने अपनी दोस्ती के कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया। शो में जब शिखर की अजीब आदत के बारे में रोहित से पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि शिखर को हमेशा मैदान पर जाने से पहले टॉयलेट लग जाती है। 

वहीं रोहित ने कहा कि उन्हें 5 मिनट पहले ही तैयार होना पसंद है। मैं तैयार होकर देखता हूं तो शिखर कहता है कि मुझे जोर से आई है। रोहित ने कहा कि मैं पहली गेंद खेलता हूं लेकिन इसे क्यों टॉयलेट आ जाती है पता नहीं। गौरव कपूर ने जब यह वाकया सुना तो वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए। 
कपड़े और मोजे रोहित से बदलते हैं
रोहित की पत्नी रितिका और शिखर की पत्नी आयशा भी इस शो में पहुंची थीं। शो में रोहित ने एक और खुलासा करते हुए कहा कि ये अपने मोजे अक्सर लाना भूल जाता है और फिर मुझसे ही मांगता है या किसी और से मांगता है। एक बार की बात है जब शिखर शूटकेस लाना भूल गए थे तो उन्‍होंने रोहित से कपड़े मांगकर कई दिन गुजारे थे।
1567416312 rohit shikhar
 शिखर ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं इसी तरह मोजे बचा बचा कर महल खड़ा कर रहा हूं। सोशल मीडिया पर दोनों का यह वीडियो वायरल हो रहा है और फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है। 
1567416334 shikhar dhawan and rohit sharma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।