Rohit Sharma ने West Indies के खिलाफ पहले ODI मैच में बैटिंग ऑर्डर में बदलाव को लेकर दिया जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rohit Sharma ने West Indies के खिलाफ पहले ODI मैच में बैटिंग ऑर्डर में बदलाव को लेकर दिया जवाब

रोहित शर्मा ने बैटिंग ऑर्डर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वो युवा खिलाड़ियों को टाइम

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला 27 जुलाई को बारबाडोस में खेला गया। जहाँ भारतीय टीम को पांच विकेट से जीत हासिल हुई। भारतीय टीम ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए वेस्ट इंडीज को मात्र 23 ओवर में 114 रन पर समेट दिया। भारत के तरफ से कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 7 विकेट हासिल किए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपने पांच विकेट खोकर 23 ओवर में जीत हासिल की। भारतीय टीम यह मैच तो जीत गयी लेकिन इस जीत में भी टीम की वर्ल्ड कप तैयारियों की पोल खुल गयी। टीम ने बैटिंग ऑर्डर में काफी बदलाव किए, विराट कोहली बैटिंग करने नहीं आए तो कप्तान रोहित शर्मा खुद सात नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए दिखे। मैच के बाद रोहित शर्मा ने इस बैटिंग ऑर्डर में बदलाव का कारण बताया आइए जानते है। 
1690540091 rohit 4
रोहित शर्मा ने बैटिंग ऑर्डर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वो युवा खिलाड़ियों को टाइम देना चाहते हैं जो वनडे क्रिकेट खेल रहे है। रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा ,’हम वनडे खिलाड़ियों को गेम टाइम देना चाहते थे जो आए हैं, हम जब भी संभव हो उन चीजों को आजमाते रहेंगे। वेस्ट इंडीज को 114 तक रोकने के बाद हम जानते थे कि हम इन लोगों को आज़मा सकते हैं और उन्हें मौका दे सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस तरह के ज्यादा मौके मिलेंगे। इसके बाद रोहित ने खुद सात नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए उसको लेकर भी अपन जवाब दिया रोहित ने कहा, ‘मैंने भारत के लिए अपना डेब्यू किया था तभी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी, मुझे उन दिनों की याद आ गई।
1690540104 jadejaa 3
 बता दें कि टारगेट का पीछा करते हुए शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा बैटिंग करने नहीं आए और ईशान किशन को भेजा। हालांकि ईशान ने इस मौके का फायदा उठाया और 46 गेंदों पर 52 रन बनाए। ईशान के अलावा और कोई बल्लेबाज़ नहीं चला, विराट कोहली की जगह तीन नंबर खेलते हुए सूर्यकुमार ने 25 गेंदों पर 19 रन बनाए, हार्दिक चार नंबर पर खेलते हुए 5 रन, जडेजा ने नाबाद 16 रन बनाए और कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 12 रन। जबकि विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रह गए।  
1690540142 mukesh kumar 34
वहीं पिच के बारे में बाते करते हुए रोहित ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने बिलकुल भी नहीं सोचा था कि पिच इस तरह खेलेगी। यह टीम की जरुरत थी कि पहले गेंदबाज़ी की जाए और अपने सामने स्‍कोर रखे,पिच में सीमर्स और स्पिनरों के लिए सब कुछ था। हमारे गेंदबाज़ो ने अच्छा प्रदर्शन किया उन्हें काम स्कोर पर रोकने के लिए। वहीं  डेब्यू करने वाले तेज़ गेंदबाज़ की भी तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, ‘मुकेश शानदार थे, वो बॉल को अच्छी स्पीड से स्विंग करा सकते थे। मैंने उसे डोमेस्टकी क्रिकेट में ज्यादा नहीं देखा है। हालात चाहे जो भी हों, हमें उन्हें रोकने के लिए सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत है और मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और फिर इशान बल्ले से भी अच्छे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।