भारतीय टीम ने बीते मंगलवार बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है। इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 92 गेंदों में 104 रन बनाए।
इस दौरान रोहित ने 7 चौके और 5 छक्के भी जड़े। इसके साथ ही मैच में कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद रोहित शर्मा की दरियादिली एक बार फिर से सामने आई है। बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा शुरुआत से ही आक्रमक नजर आ रहे थे।
इसी दौरान एक भारतीय फैन को रोहित शर्मा का एक छक्का लग गया। रोहित को जैसे ही इस बात का पता चला तो वह मैच खत्म होने के बाद उस फैन से मिलने गए और उसकी चोट के बारे में जानकारी ली। बता दें कि इस भारतीय फैन का नाम मीना है।
रोहित ने मीना को अपनी ऑटोग्राफ वाली भारतीय टीम की कैप भी गिफ्ट की। इसके अलावा मीना को कैच पकड़ने का तरीका भी रोहित अपने मस्ती भरे अंदाज में बताते हुए दिखाए दिए। रोहित की इस अप्रोच से मीना बहुत खुश दिखाई दी।
रोहित की तस्वीर बीसीसीआई ने शेयर की
रोहित की मीना के साथ इस मुलाकात की तस्वीर बीसीसीआई ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, रोहित के सिक्सर से चोटिल हुई लड़की और दयालु ओपनर ने उससे मुलाकात कर उसका हालचाल जाना और उसे ऑटोग्राफ्ड हैट भी दी।
She got hit by a @ImRo45 maximum and the opener was kind enough to check on her and give her a signed hat.#CWC19 pic.twitter.com/KqFqrpC7dS
— BCCI (@BCCI) July 2, 2019
विश्व कप 2019 के टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शानदार लय में नजर आ रहे हैं। रोहित ने अब तक इस टूर्नामेंट में 4 शतक लगा दिए हैं और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में भी रोहित शर्मा पहले स्थान पर आ गए हैं।
इसके साथ वनडे मैच में 230 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम पर बन गया है। रोहित ने भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का 228 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा है।