रोहित शर्मा के जोरदार छक्के से लगी फैन को चोट, जीत के बाद दिया ये खास तोफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित शर्मा के जोरदार छक्के से लगी फैन को चोट, जीत के बाद दिया ये खास तोफा

भारतीय टीम ने बीते मंगलवार बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है।

भारतीय टीम ने बीते मंगलवार बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है। इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 92 गेंदों में 104 रन बनाए। 
1562139489 rohit sharma
इस दौरान रोहित ने 7 चौके और 5 छक्के भी जड़े। इसके साथ ही मैच में कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद रोहित शर्मा की दरियादिली एक बार फिर से सामने आई है। बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा शुरुआत से ही आक्रमक नजर आ रहे थे। 
1562139376 rohit shrma
इसी दौरान एक भारतीय फैन को रोहित शर्मा का एक छक्का लग गया। रोहित को जैसे ही इस बात का पता चला तो वह मैच खत्म होने के बाद उस फैन से मिलने गए और उसकी चोट के बारे में जानकारी ली। बता दें कि इस भारतीय फैन का नाम मीना है। 
1562139338 rohit sharma mina
रोहित ने मीना को अपनी ऑटोग्राफ वाली भारतीय टीम की कैप भी गिफ्ट की। इसके अलावा मीना को कैच पकड़ने का तरीका भी रोहित अपने मस्ती भरे अंदाज में बताते हुए दिखाए दिए। रोहित की इस अप्रोच से मीना बहुत खुश दिखाई दी।

1562139351 rohit

 

रोहित की तस्वीर बीसीसीआई ने शेयर की

रोहित की मीना के साथ इस मुलाकात की तस्वीर बीसीसीआई ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा, रोहित के सिक्सर से चोटिल हुई लड़की और दयालु ओपनर ने उससे मुलाकात कर उसका हालचाल जाना और उसे ऑटोग्राफ्ड हैट भी दी। 

विश्व कप 2019 के टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शानदार लय में नजर आ रहे हैं। रोहित ने अब तक इस टूर्नामेंट में 4 शतक लगा दिए हैं और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में भी रोहित शर्मा पहले स्‍थान पर आ गए हैं।
1562139604 rohit century
इसके साथ वनडे मैच में 230 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम पर बन गया है। रोहित ने भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का 228 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।