रोहित शर्मा ने हाथ में चोट लगने के बाद भी खेली तूफानी पारी, क्रिस गेल के क्लब में हुए शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित शर्मा ने हाथ में चोट लगने के बाद भी खेली तूफानी पारी, क्रिस गेल के क्लब में हुए शामिल

रोहित शर्मा 9 नंबर पर बैटिंग करने आए और आक्रामक रूप में खेलते हुए मात्र 28 गेंदों पर

इस दिनों भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है। जहाँ तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। कल यानी बुधवार को सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया जहाँ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाथ में चोट लगने के बावजूद अर्धशतकीय पारी खेली और लोगो का दिल जीता। हालंकि भारतीय टीम को इस मुकाबले में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन हिटमैन ने अपने इस तूफानी पारी की बदलौत एक रिकॉर्ड बना दिया है। 
1670483904 screenshot 52
मीरपुर में खले गए दूसरे मुकबले में बांग्लदेश की पारी के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा को बाए हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए  अस्पताल जाना पड़ा था। चोट के बाद रोहित शर्म मैदान में नहीं आए और उनकी जगह भारतीय पारी की शुरुआत विराट कोहली ने शिखर धवन के साथ की। लेकिन एक फिर बांग्लादेश के गेंदबाज़ो के सामने टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी ख़राब रही। भारतीय 271 रन का पीछा करते हुए एक समय पर 207 रन पर 7 विकेट गवां चुकी थी और टीम की हालत ख़राब थी। ऐसे में चोटिल रोहित शर्मा ने बैटिंग करने का फैसला किया। रोहित शर्मा 9 नंबर पर बैटिंग करने आए और आक्रामक रूप में खेलते हुए मात्र 28 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। इस पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए और एक समय ऐसा लगा की भारतीय टीम, यह मुकाबला जीत जाएगी लेकिन आखिर गेंद पर रोहित सिक्स नहीं लगा पाए और टीम को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा। 
1670483925 cvb c
टीम को हार जरूर झेलनी पड़ी लेकिन रोहित शर्मा ने इस पारी से एक रिकॉर्ड अपने नाम करा लिया है। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 सिक्स पुरे कर लिए है। वो ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के केवल दूसरे खिलाड़ी है। उनसे पहले यह वेस्ट इंडीज के धाकड़ खिलाड़ी क्रिश गेल है। जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 543 छक्के है। वहीँ रोहित शर्मा के नाम अब 502 छक्के होगये है। वहीँ तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी है जिनके नाम 476 छक्के है। अब देखना होगा रोहित शर्मा कितने जल्दी क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ पाते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।