शोएब अख्तर ने किया बड़ा खुलासा, बताया- पाकिस्तान में कोहली से ज्यादा इस खिलाड़ी के मुरीद हैं लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शोएब अख्तर ने किया बड़ा खुलासा, बताया- पाकिस्तान में कोहली से ज्यादा इस खिलाड़ी के मुरीद हैं लोग

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को खेला जायेगा। मैच के दौरान

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को खेला जायेगा। मैच के दौरान एक-एक खिलाड़ी पर हर किसी की निगाहें टिकी रहेंगी। यूं तो रिकॉर्ड और फॉर्म भारत के साथ है, मगर टी-20 में पाकिस्तान की टीम किसी भी वक्त दिग्गजों को अपने खेल से हैरान कर सकती है। इसके अलावा टी-20 में 4-5 गेंदों में भी बाजी पलट सकती है। कई दिग्गज क्रिकेटर भारतीय खिलाड़ियों पर दांव लगा रहे हैं। इस दौरान महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय खिलाड़ियों की जम कर तारीफ की है।
1634909039 21
एक निजी चैनल से बात करते हुए शोएब ने कहा है कि भारत के कुछ बल्लेबाज पाकिस्तान में काफी ज्यादा मशहूर हैं। शोएब ने कहा, पाकिस्तान में लोग भारतीय क्रिकेटरों को पसंद करते हैं और उनकी खूब तारीफ करते हैं। वैसे तो वो विराट कोहली की तारीफ करते हैं, लेकिन वो रोहित शर्मा को और भी ज्यादा पसंद करते हैं। यही नहीं वे उसे भारत के इंजमाम कहते हैं।
1634909108 22
टी-20 में कुछ भी हो सकता है 
शोएब अख्तर ने कहा कि टी-20 में कुछ भी हो सकता है। बड़े मैच बड़े खिलाड़ी नहीं बल्कि बड़े साहस से जीते जाते हैं। बेशक, भारत के पास बेहतर खिलाड़ी हैं, लेकिन साहस और सही रणनीति से चीजें उम्मीद से अलग हो सकती हैं। साथ ही, टी20 एक मुश्किल फॉर्मेट है। ये बराबरी का मुकाबला होगा। ये इस बात पर निर्भर करेगा कि खिलाड़ी उस खास दिन कैसा प्रदर्शन करते हैं।
1634908989 untitled 4
वहीं अख्‍तर ने रोहित शर्मा के साथ अपनी मुलाकात के बारे में कहा कि वो रोहित से साल 2013 में मिले थे। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा उनके भी फेवरेट खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा ‘मैंने रोहित को कहा था कि तेरा नाम रोहित नहीं बल्कि ग्रेट रोहित होना चाहिए। वो अकेला ऐसा खिलाड़ी है जो भारत के इंजमाम उल हक जैसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।