Rohit Sharma वनडे में 10 हज़ार रन पुरे करने से केवल इतने रन दूर, Sachin के खास क्लब में होंगे शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rohit Sharma वनडे में 10 हज़ार रन पुरे करने से केवल इतने रन दूर, Sachin के खास क्लब में होंगे शामिल

आज इस मैच में पकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ बनाम भारत का टॉप आर्डर मुकाबला होने वाला है।लीग मैच

एशिया कप में आज भारत का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होना है। सुपर-4 में भारत का यह पहला मैच है तो पाकिस्तान का दूसरा। आज इस मैच में पकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ बनाम भारत का टॉप आर्डर मुकाबला होने वाला है।लीग मैच में जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थी तब पाकिस्तान के तेज़ गेंबड़ाजों ने बाज़ी जीती थी। पहले मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया था। लेकिन आज रोहित के फैंस को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। बता दें इस मैच में रोहित के पास एक खास क्लब में शामिल होने का मौका है। 
1694333247 rohit (2)
हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के काफी करीब है और उनको यह उपलब्धि हासिल करने के लिए कुछ ही रनों जरुरत है। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने से केवल 78 रन दूर है। ऐसे में अगर रोहित आज के मुकाबले में एक बड़ी पारी खेलते हैं तो वह यह मुकाम हासिल कर सकते हैं। नेपाल के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली थी, ऐसे में आज उनके फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद  हैं। रोहित शर्मा यह मुकाम हासिल करते ही सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।
1694333261 20230124025l
खास बात यह भी है कि अगर रोहित शर्मा 10 हजार रन पूरे करते हैं तो वनडे क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के 15वें खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं रोहित इस आकंड़े को छू लेते हैं तो वो भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद छठे बल्लेबाज़ होंगे वनडे क्रिकेट में दस हज़ार रन बनाने वाले।  
1694333272 rohit sharma 00
रोहित शर्मा ने 2007 में वनडे में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और तब से अब तक रोहित ने 246 मैचों में 9922 रन बनाए हैं, जिसमें वनडे में 264 रनों की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड उनके नाम ही है। उन्होंने अब तक वनडे में 30 शतक और 49 अर्धशतक बनाए हैं। ऐसे में आज देखना होगा कि हिटमैन पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पावर हीटिंग से यह कारनामा कर पातें हैं या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।