एक बार फिर मैदान पर दिखेगी चहल-कुलदीप की जोड़ी? रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर मैदान पर दिखेगी चहल-कुलदीप की जोड़ी? रोहित शर्मा ने दी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को वनडे सीरीज का अपना पहला मैच खेलना है। सीरीज

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को वनडे सीरीज का अपना पहला मैच खेलना है। सीरीज का आगाज होने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं। साथ ही इस मैच में टीम इंडिया में कई सारे बदलाव भी नजर आएंगे। जी हां, दरअसल हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।  
1644065153 12
दरअसल, वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले वनडे मैच से पहले उन्होंने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जोड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर कुछ संकेत दिए है। इतना ही नहीं इस बीच रोहित ने मैच से पहले इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ की।
 
1644065140 11
रोहित शर्मा ने कुलचा जोड़ी को लेकर कहा,  कुलदीप और चहल ने एक साथ गेंदबाजी करके  बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मगर अलग-अलग संयोजनों की वजह से उन्हें छोड़ दिया गया था, लेकिन यह निश्चित रूप से मेरे दिमाग में है कि उन्हें एक साथ एकादश में शामिल करूं। विशेष रूप से कुलदीप को। 
1644065129 untitled 9
आगे भारतीय टीम के कप्तान ने कहा, हम कुलदीप को धीरे-धीरे लाना चाहते हैं, उसे लेकर कोई  जल्दबाजी करना नहीं चाहते हैं। हम उसे ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहते, जहां हम उससे भी बहुत कुछ मांग रहे हों। मुझे लगता है कि हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम स्थिति को सावधानी से संभालें। दोनों खिलाड़ी अहम हैं। 
1644065235 untitled 9
गौरतलब है, कुलदीप और चहल की जोड़ी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में एक साथ दिखाई देंगे। कुलदीप ने भारत के लिए आखिरी वनडे जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। जबकि चहल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली थी।
1644065165 14
वहीं टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच सीरीज की बात करें तो यह 6, 9 और 11 फरवरी को सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के सभी मैच कोलकाता में खेले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।