आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली के करीब पहुंचे रोहित शर्मा, बाबर आजम नंबर वन पर कायम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली के करीब पहुंचे रोहित शर्मा, बाबर आजम नंबर वन पर कायम

बुधवार को आईसीसी ने बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर

बुधवार को आईसीसी ने बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर बरकरार हैं, जबकि भारत की तरफ से पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा  क्रमश: नंबर 2 और 3 पर कायम हैं। टॉप 10 में भारत की ओर से ये ही दो बल्लेबाज शामिल हैं। वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने इस वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में वापसी की है।
1644404737 11
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में अपनी अर्धशतकीय पारी से अहम रेटिंग अंक हासिल किये। कोहली के 828 के मुकाबले रोहित के नाम 807 रेटिंग अंक हैं।
1644404785 13
रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष स्थान पर बने हुए है, जबकि उनके हमवतन फखर जमां और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट शीर्ष 10 में पहुंच गए। भारत के खिलाफ पहले वनडे में आठ रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के शाई होप  शीर्ष 10 से बाहर हो गए।
गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सातवें स्थान पर बने हुए है। हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में रविन्द्र जडेजा आठवें स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय है। भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय में अर्धशतक जड़ने वाले वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर चार स्थान के सुधार के साथ शीर्ष 20 में पहुंच गये है।
1644404861 14
बल्लेबाजों की सूची में ओमान के जतिंदर सिंह ने 26 स्थानों का सुधार किया है और शीर्ष 100 में पहुंच गये है। उन्होंने यूएई श्रृंखला के पहले मैच में शतक जड़ा था। यह मैच आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 (दूसरा स्तर)’ का हिस्सा है। उन्होंने ‘लीग 2’ में 23 मैचों में 594 रन बनाये है और दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।