रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की ये तस्वीर शेयर कर बताया टीम इंडिया का 'बादशाह' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की ये तस्वीर शेयर कर बताया टीम इंडिया का ‘बादशाह’

टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां उन्हें 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट

टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां उन्हें 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी। इसके लिए टीम इंडिया तैयारियों में जुटी हुई है।  न्यूजीलैंड के विरुद्ध विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मैच हारने के बाद भारतीय टीम इस फॉर्मेट में अपना दबदबा कायम करना चाहती है। 
1627736983 11
ऐसे टीम इंडिया को थोड़ी बहुत मस्ती करते हुए भी देखा जा रहा है। इस दौरान डरहम में प्रैक्टिस सेशन से वक्त निकालकर फुर्सत के पल बिता रहे हैं। हाल ही में रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की तस्वीर पोस्ट की है।
1627736954 19
भारतीय टीम का बादशाह कौन?
ओपनर रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में ऋषभ पंत के बारे में कहा, यहां हमारा खुद का बादशाह मौजूद है। हिटमैन ने ऐसा इस वजह से कहा है  क्योंकि इस तस्वीर में पंत का लुक एकदम महशूर सिंगर बादशाह से मेल कहा रहा है। पंत ने इस रैपर की तरह पीले रंग का सनग्लास पहन रखा है। बता दें, पिछले दिनों ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन अब वो पूरी तरह फिट होकर भारतीय कैंप में वापस लौट चुके हैं। 

ऋषभ पंत पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में उतरे थे। वो पहली पारी में 4 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। हालांकि, दूसरी पारी में पंत ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन बनाए थे,इसके बावजूद टीम इंडिया टेस्ट हार गई थी। उम्मीद है कि पंत आगमी टेस्ट सीरीज में जमकर बवाल मचाएंगे।  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।