रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का ये बड़ा रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का ये बड़ा रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला टेस्ट विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। 
1570086394 rohit sharma test century
रोहित शर्मा मैच के दूूसरे दिन 176 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। 170 रनों से ज्यादा की पारी खेलकर रोहित शर्मा ने अपने नाम बड़ा कारनामा दर्ज करा दिया है। रोहित से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन के नाम पर था। 
1570086528 sir don bradman
रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की है। रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच में 72.13 के स्ट्राइक रेट की मदद से 244 गेंदों में 176 रनों की पारी खेली है। रोहित ने अपनी पारी के दौरान 23 चौके और 6 छक्के जड़े हैं। 
1570086541 rohit sharma
बता दें कि भारत में टेस्ट मैच खेलते हुए रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा का औसत हो चुका है। क्रिकेट जगत के महानत्म बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के रन औसत को रोहित शर्मा ने दस पारियां खेलने के बाद तोड़ा है। ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए डॉन ब्रैडमैन की औसत 98.22 की थी। इस औसत को रोहित शर्मा ने पीछे छोड़ दिया है। 
1570086622 rohit sharma against south africa test
पहले टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने अपनी पारी की शुरुआत चौके के साथ की। मंयक अग्रवाल और रोहित शर्मा के बीच पहली विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी हुई। 
1570086667 mayank rohit against south africa test
मंयक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने अपनी इस साझेदारी के साथ 15 साल पुराने सहवाग और गंभीर के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन की ओपनिंग साझेदारी करने वाली रोहित और मयंक की सलामी जोड़ी बन गई है। 
1570086710 mayank rohit
रोहित शर्मा भारत के ऐसे पहले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं जिसने टेस्ट, वनडे और टी20 में शतकीय पारी खेली है। यह कारनामा भी रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम टेस्ट में कर दिखाया है। 
1570086751 rohit sharma
भारत के चौथे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बन गए हैं जिन्होंने ओपनिंग करते हुए पहले टेस्ट में शतक लगाया है। यह कारनामा रोहित से पहले शिखर धवन, केएल राहुल और पृथ्वी शॉ के नाम पर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।