पहले वनडे मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा को लगी चोट, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहले वनडे मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा को लगी चोट, वीडियो हुआ वायरल

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज 3-1 से जबकि टी20 सीरीज 3-2 से जीतने के बाद अब मौजूदा समय में

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज 3-1 से जबकि टी20 सीरीज 3-2 से जीतने के बाद अब  मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच 23मार्च यानी मंगलवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हुआ है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। खास बात यह मैच में तेज गेंदबाज प्रसिद्घ कृष्णा और क्रुणाल पांड्या को इंटरनेशनल डेब्यू का चांस मिला है। 
1616506007 untitled 2
मगर इन सब चीजों के बीच पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर एक बुरी खबर सामने आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। टीम इंडिया वनडे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। इस दौरान भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने धीमी शुरूआत की। वहीं पांचवें ओवर में इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद रोहित के हाथ पर लगी। 
1616506039 34
इसके बाद हाथ रोहित के हाथ से खून निकलने बावजूद वह मैदान पर टिके रहे और बल्लेबाजी करते रहे। इसके बाद कुछ देर तक रोहित शर्मा दर्द से जूझते नजर आए। इसके बाद आखिरकार फिजियो को मैदान पर आना ही पड़ा। ऐसे में हिटमैन अंत में 28 रन बनाकर आउट हो गए। 
1616506068 untitled 3
यहां देखिए रोहित की चोट का वीडियो…

बल्लेबाज के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। जहां इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दो मैच में वो असफल रहे तो अंतिम मैच में उन्होंन अर्धशतकीय पारी जमायी। वहीं टेस्ट सीरीज में रोहित का प्रदर्शन अच्छा रहा था उन्होंने दूसरे टेस्ट में अपना शतक जड़ा था और यह भी एक कारण था कि भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज का खिताब जीतने में सफल रही थी। 
1616506197 35
बताते चले पहले वनडे में बोल्ड होने से पहले सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। रोहित और शिखर धवन के बीच 64 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। इस दौरान दिलचस्प बात यह रहीं दोनों बल्लेबाजों ने 31वीं बार वनडे में अर्धशतकीय साझेदारी की है। 
1616506275 untitled 2
इससे पहले ऐसी अर्धशतकीय साझेदारी सचिन और सहवाग के बीच 30 बार हुई थी। वहीं इस मामले में अब रोहित और शिखर का नाम आगे  पहुंच गया है। जबकि भारत के लिए सबसे ज्यादा 44 अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी गांगुली और सचिन के बीच हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।