West Indies में Rohit Sharma बने न्यूज़ रिपोर्टर, प्रेस कांफ्रेंस के बीच Ajinkya Rahane से किए कई सवाल, - Punjab Kesari
Girl in a jacket

West Indies में Rohit Sharma बने न्यूज़ रिपोर्टर, प्रेस कांफ्रेंस के बीच Ajinkya Rahane से किए कई सवाल,

मैच से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे मीडिया से बातचीत करने आए,

भारतीय क्रिकेट टीम टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहाँ कल यानी 12 जुलाई से पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा। उसे पहले एक प्रेस कांफ्रेंस की गई जिसमें टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे मौजूद रहे और मीडिया के कई सवालों के जवाब भी दिए। इस बीच टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी प्रेस कांफ्रेंस में आ जाते हैं और उन्होंने भी उप कप्तान से कुछ सवाल किए जिसके रहाणे ने जवाब भी दिए।
1689063521 rohit sharma and ajinkya rahane
रोहित शर्मा को हम सब जानते है कि वो कितने मजाकिया इंसान है और वो हमेशा हसी मजाक करते रहते है। जिसके चलते उन्हें ड्रेसिंग रूम में काफी सम्मान भी मिलता है और वो हमेशा टीम के दूसरे साथी खिलाड़ियों को कम्फर्ट कराने की कोशिश करते है। मैच से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे मीडिया से बातचीत करने आए, जहाँ उन्होंने अपने कमबैक पर बात की और उप कप्तान बनने पर उन्हें कैसे फील हो रहा है, इन सब के बीच मैदान पर मौजूद रोहित शर्मा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बन जाते हैं और वो भी रहाणे से अपने सवाल पूछते हैं।
1689063595 pic
रोहित ने पूछा ‘आप वेस्ट इंडीज में काफी बार आ चुके हैं और आपने इन विकेट्स पर काफी मैच खेले है तो जो युवा खिलाड़ी आये हैं उनको आप क्या मैसेज देना चाहोगे ? जबाव देते हुए रहाणे ने कहा, “मेरा मैसेज यही रहेगा सारे यंगस्टर और सभी के लिए यहाँ पर एक बल्लेबाज़ के तौर पर आपको धैर्य रखने की जरुरत है।” वहीँ रहाणे ने अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा कि जो रोहित शर्मा रोल देंगे मैं वो पूरा करने की कोशिश करूँगा। वहीँ जब रहाणे ने बताया कि वह अभी भी युवा हैं तो रोहित को यहाँ हंसते हुए भी देखा गया। 

इसके बाद रोहित ने रहाणे से एक और सवाल पूछा,”वेस्टइंडीज में  एकदम चिल माहौल होता है तो क्रिकेटर के लिए कितना जरुरी है की जब काम हो तो काम पर फोकस किया जाए बाद में 5 बजे के बाद क्या करना है वो बाद में सोचें ? इसका जवाब देते हुए रहाणे ने कहा,”देखिये आप जिस देश में आतें है वहां पर आपको उसी की तरह रहना पड़ता है लेकिन फोकस करना ग्राउंड पर ज्यादा जरुरी है। ग्राउंड के बहार ज्यादा फोकस करना जरुरी नहीं होता है। अभी रहाणे अपना पूरा जवाब दे भी नहीं पाते हैं की बारिश शुरू हो जाती है जिसके कारण कॉन्फ्रेंस  को रोकना पड़ता है और सभी लोग ग्राउंड से बाहर आ जाते हैं।
1689063612 249747
रोहित शर्मा हमेशा ऐसे ही हसी मज़ाक में साथ खिलाड़ियों की टांग खिंचाई करते रहते है। वहीँ रहाणे की बात करें तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वो एकमात्र बल्लेबाज़ थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सामने टिक कर खेले थे और पहली पारी 89 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए थे। अब देखना होगा की वेस्ट इंडीज के सामने उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।