आज 27 जुलाई है और आज से भारत- वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैच की ODI सीरीज की शुरुआत होगी। जिसका पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से बारबाडोस में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अपने अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते है। रोहित के पास मौका है कि वो वनडे क्रिकेट में दस हजार रन पुरे करें जबकि विराट भी वनडे क्रिकेट में तेरह हजार रन पूरा काने बेहद करीब है।
दस हजारी क्लब में शामिल होंगे हिटमैन –
बात रोहित शर्मा की करें तो, इस समय हिटमैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 243 मैचों की 236 परियों में 48.64 की औसत से 9,825 रन बनाए है। यानी हिटमैन अपने वनडे करियर में दस हज़ार रन बनाने से सिर्फ 175 रन दूर है। रोहित इस समय काफी शानदार फॉर्म में हैं और वो वेस्ट इंडीज के खिलाफ इन तीन वनडे मैचों में इस आंकड़े को छू सकते है। अगर रोहित इस सीरीज में अपने दस हजार रन पुरे कर लेते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर को सबसे तेज़ दस हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में पीछे छोड़ देंगे। सचिन ने 259 वनडे पारियों में दस हजार रन पुरे किए थे। रोहित के पास अगली 22 पारियों में मौका है सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का।
ODI में सबसे तेज़ दस हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ –
वहीं वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ दस हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है जिन्होंने केवल 205 वनडे पारियों में दस हज़ार रन आंकड़ा छुआ था। इसके अलावा कोहली के नाम सबसे तेज़ 11 और 12 हज़ार रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज़ है। वहीं रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में दस हज़ार रन बनाने वाले दुनिया के 15वें और भारत के केवल छठे बल्लेबाज़ होंगे। रोहित से पहले वनडे क्रिकेट में भारत के लिए दस हजार के आंकड़े तक एमएस धोनी, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर पहुंच चुके है।
विराट 102 रन दूर सचिन के रिकॉर्ड से –
वहीं अब विराट की बात करें तो, किंग कोहली वनडे क्रिकेट में इस समय तेरह हजार रन के बेहद करीब है। कोहली अगर आने वाले इन तीन मुकाबलों में 102 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में तेरह हजार रन बनाने वाले दुनिया पांचवें और भारत के दूसरे बल्लेबाज़ बन जाएंगे। विराट इस समय 274 मैच की 265 पारियों में 12,898 रन बना चुके है। सबसे तेज़ तेरह हजार पुरे करने का रिकॉर्ड इस समय सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज़ है, जिन्होंने 321 वनडे पारियों में यह कारनामा किया था। सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज़ है। सचिन ने वनडे क्रिकेट में 18,000 से ऊपर रन है और 49 शतक लगा चुके है। जबकि विराट कोहली शतकों के मामले में सचिन से सिर्फ तीन शतक पीछे। अब देखना होगा कि यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज़ कितनी जल्दी यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज़ करते है।