जकार्ता : विश्व रैंकिंग में भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 18वें एशियाई खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पुरूष युगल और मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। बोपन्ना और दिविज शरण की शीर्ष वरीय पुरूष युगल जोड़ी ने राउंड-16 में थाईलैंड के विशाया थ्रोंगचारोनचाइकुल तथा कदचापन नतानोन की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर 51 मिनट में जीत दर्ज कर ली। भारतीय जोड़ी ने मैच में कुल 5 एस और 19 विनर्स लगाये तथा पहले सर्व पर 82 फीसदी अंक जुटाये।
Asian Games : निशानेबाज सौरभ ने दिलाया भारत को तीसरा स्वर्ण, 50 मी. राइफल में संजीव राजपूत को रजत
इस जीत के कुछ घंटे बाद बोपन्ना मिश्रित युगल में अंकिता रैना के साथ उतरे और भारतीय जोड़ी ने हार के कगार से वापसी करते हुये जीत हासिल की। बोपन्ना और अंकिता ने कोरियाई जोड़ी जीमून ली और नारी किम को 6-3, 2-6, 11-9 से हराया। निर्णायक सुपर टाईब्रेक में कोरियाई जोड़ी के पास 9-7 के स्कोर पर दो मैच अंक थे लेकिन बोपन्ना ने जबरदस्त सर्विस और शानदार रिटर्न से भारत को 9-9 की बराबरी दिलाई और फिर 11-9 से जीत भी दिला दी।