हिमाचल की जीत में चमके रिषी-अंकुश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिमाचल की जीत में चमके रिषी-अंकुश

हिमाचल के लिए गुलेरिया और ऋषि ने 3-3 विकेट लिए। ऋषि ने पहली पारी में 75 रन बनाने

धर्मशाला : प्लेयर ऑफ द मैच ऋषि धवन के हरफनमौला खेल आैर अंकुश बैंस की 38 गेंद में नाबाद 64 रन की पारी से टीम ने 15.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। उन्होंने चार छक्के और छह चौके लगाये। हिमाचल ने ग्रुप बी के मैच में त​मिलनाडु 9 विकेट से हराकर छह अंक हासिल किये।

पहली पारी में 236 रन से पिछड़ने वाली तमिलनाडु की टीम ने दिन की शुरूआत दो विकेट पर 178 रन से की। अभिनव मुकुंद और कप्तान बाबा इंद्रजीत ने तीसरे विकेट के लिये 113 रन की साझेदारी की। मुकुंद ने 111 रन से आगे खेलते हुए 128 रन बनाये। उन्होंने 214 गेंद की पारी में 20 चौके लगाये।

इंद्रजीत ने भी 36 रन से आगे खेलते हुए 106 रन बनाये। उन्होंने विजय शंकर (56) के साथ चौथे विकेट के लिए 109 रन जोड़े लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद टीम की पारी लड़खड़ा गयी और पूरी टीम 345 रन पर आउट हो गयी। हिमाचल के लिए अर्पित गुलेरिया और ऋषि ने तीन-तीन विकेट लिए। ऋषि ने पहली पारी में 75 रन बनाने के अलावा एक विकेट लिया था। हिमाचल को चौथी पारी में जीत के लिए 110 रन का लक्ष्य मिला।

हरियाणा ने मैच ड्रा कराया
जयपुर : राजस्थान ने मंगलवार को यहां ग्रुप सी एलीट रणजी ट्राफी मुकाबले के अंतिम दिन हरियाणा से ड्रा मुकाबले में पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किये। राजस्थान ने पहली पारी छह विकेट पर 490 रन पर घोषित की थी जबकि हरियाणा की पहली पारी महज 118 रन पर सिमट गयी थी। हरियाणा की टीम अंतिम दिन दूसरी पारी में आठ विकेट पर 462 रन बना चुकी थी। उन्होंने सुबह तीन विकेट पर 244 रन से खेलना शुरू किया।

कर्नाटक ने रेलवे को हराया
शिमोगा : कृष्णप्पा गौतम के छह विकेट से कर्नाटक ने रणजी ट्राफी मैच में चौथे और अंतिम दिन यहां रेलवे पर 176 रन से जीत दर्ज की। रेलवे को जीत के लिए 362 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन उनकी टीम 86 ओवर में 185 रन पर आउट हो गयी। गौतम ने चौथी पारी में 24 ओवर में 30 देकर छह विकेट लिये। श्रेयस गोपाल को दो जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को एक सफलता मिली। गौतम ने इसके साथ ही प्रथम श्रेणी के 27 मैचों में 100 विकेट पूरे कर लिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।