ऋषभ पंत ने बर्फ के बीच गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर की शेयर, कहा- 'जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं तो...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋषभ पंत ने बर्फ के बीच गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर की शेयर, कहा- ‘जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं तो…’

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खास नहीं रहा

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खास नहीं रहा है। कई बार वह अपने खराब प्रदर्शन की वजह से ट्रोल भी हो चुके हैं। हालांकि पंत का जलवा मैदान के बाहर आज भी वैसा का वैसा ही है। 
1578032488 rishabh pant ms dhoni
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के साथ ऋषभ पंत ने पिछले दिनों क्रिसमस की पार्टी की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। एक बार फिर से पंत की सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हुई है लेकिन वह इसमें अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर पंत और ईशा की तस्वीर ने आते ही सुर्खियां बटोर ली हैं। 
ईशा से प्यार का इजहार किया था दुनिया के सामने पिछले साल

पिछले साल जनवरी में ऋषभ पंत ने ईशा नेगी को अपने जीवन का प्यार पूरी दुनिया के सामने बताया था। ईशा के साथ तस्वीर शेयर करके पंत ने लिखा था, में बस तुम्हें खुश रखना चाहता हूं क्योंकि तुम मेरे खुश रहने की वजह हो। 

पंत की पोस्ट के बाद ईशा ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा था, मेरे हमसफर, मेरे बेस्ट फ्रेंड और मेरी जिंदगी का प्यार। पंत ने ईशा के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा था, लव यू। ईशा नेगी एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है। 
अपने आपको ज्यादा पसंद करने लगता हूं
ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ईशा नेगी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए प्यार भरा कैप्‍शन दिया है। पंत ने लिखा, मैं जब तुम्हारे साथ होता हूं तो खुद को और अधिक पसंद करने लगता हूं। 

View this post on Instagram

I like me better when I’m with you ???‍♂

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant) on

पंत के फैन्स को उनकी यह पोस्ट पसंद आ रही है। पंत को फैन्स ने शुभकामनाएं दी हैं। फिल्हाल भारतीय टीम में ऋषभ पंत अभी अपनी जगह को पक्की करने में मेहनत कर रहे हैं। टी20 विश्व कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है और इस लिहाज से टीम मैनेजमेंट पंत को अहम खिलाड़ी मनाती है। 
1578032586 isha negi risbah pant
श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबकी नजरें पंत के प्रदर्शन पर होंगी
इस साल पहली सीरीज भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।  गुवाहाटी में तीन मैचों की टी20 सीरीज 5 जनवरी से शुरु होने जा रही है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 जनवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम आ रही है।
1578032647 rishabh pant
 बता दें कि भारतीय टीम इन दोनों घरेलू सीरीज के बाद साल का पहले विदेशी दौरे के लिए न्यूजीलैंड जाएंगे। भारतीय टीम का यह दौरा लगभग 2 महीने तक चलेगा और इस दौरान दोनों टीमों में पांच टी20, तीन वनडे और 2 टेस्ट मैच होंगे। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में पंत के प्रदर्शन पर ही सबकी नजरें होंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।