ऋषभ पंत बने नंबर-1 भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज, टेस्ट क्रिकेट में धोनी को पछाड़ बनाया ये नया रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋषभ पंत बने नंबर-1 भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज, टेस्ट क्रिकेट में धोनी को पछाड़ बनाया ये नया रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले कुछ समय में अपने बेहतरीन खेल से कई

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले कुछ समय में अपने बेहतरीन खेल से कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। अब हाल ही में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट में ऋषभ पंत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। टेस्ट सीरीज के दूसरे में  पंत ने 58 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 37 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। दरअसल पंत विदेशी सरजमी पर टेस्ट में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बनकर उभरे हैं।
1628947873 15
ऋषभ पंत ने टेस्ट की 29 पारियों में विदेश में एक हजार रन पूरे कर लिए हैं। जबकि माही को इतने रन बनाने के लिए 32 परियां खेलनी पड़ी। धोनी के अलावा पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारूख इंजीनियर ने 33 टेस्ट पारियों में विदेश में इतने रन पूरे किए थे।
1628947622 14
बता दें, विदेशी जमीन पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल एमएस धोनी के नाम है,उन्होंने 2496 रन बनाये हैं। जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फारूख इंजीनियर हैं, जिन्होंने 1209 रन जड़े और तीसरे नंबर पर सैयद किरमानी हैं, जिन्होंने 1109 रन बनाए हैं। अब इस लिस्ट में  चौथे नंबर पर ऋषभ पंत का नाम भी शामिल हो गया है पंत अब तक 1005 रन बना चुकें हैं। 
1628947927 untitled 6
गौरतलब है ऋषभ पंत पिछले काफी समय से शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत में भी ऋषभ पंत का खास सहयोग रहा था।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।