Asia Cup से पहले भारतीय टीम के लिए Rishabh Pant ने दी खुशखबरी, भारत के दो स्टार बल्लेबाज़ हुए फिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Asia Cup से पहले भारतीय टीम के लिए Rishabh Pant ने दी खुशखबरी, भारत के दो स्टार बल्लेबाज़ हुए फिट

भारतीय टीम में इन दोनों खिलाड़ियों के ना होने से चार नंबर और पांच नंबर पर काफी परेशानी

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में काफी खिलाड़ी चोटिल होने के कारण नहीं खेल पा रह हैं और इसी के कारण भारतीय टीम को कई मौकों पर सफलता नहीं मिल पाई है। अक्टूबर में वर्ल्ड कप होने वाला हैं और भारतीय टीम के कई अहम खिलाड़ी अभी चोट के कारण टीम से बाहर चल रह है। हालांकि वो तेज़ी से रिकवर कर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि एशिया कप तक भारत के दो स्टार बल्लेबाज़ वापसी कर सकते हैं। यह दो स्टार खिलाड़ी हैं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर। 1692085575 kl si.jpg
भारतीय टीम में इन दोनों खिलाड़ियों के ना होने से चार नंबर और पांच नंबर पर काफी परेशानी देखने को मिल रही है। श्रेयस अय्यर 2019 के बाद चार नंबर पर खेलते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। जब से अय्यर चोटिल हुए हैं भारतीय टीम नंबर चार को लेकर काफी दिक्कत में हैं। वहीँ मिडिल ऑर्डर में राहुल की भी कमी खल रही है। यही वजह है कि 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय टीम यही चाह रही है कि अय्यर और राहुल जल्द से जल्द पूरी तरह फिट हों और वर्ल्ड कप से पहले वो एशिया कप खेले।   
1692085585 screenshot 24
सोमवार को एनसीए में दोनों खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच खेला हैं, जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने काफी देर बैटिंग की। जिसका वीडियो ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लगाया, जिसमें राहुल और श्रेयस साथ में बल्लेबाज़ी करते हुए दिख रहे हैं। देखा जाए तो ऋषभ पंत ने संकेत दिया कि यह दोनों खिलाड़ी जल्दी ही भारतीय टीम में वापसी करते हुए दिख सकते हैं। बता दें ऋषभ पंत भी एनसीए में ही मौजूद हैं और वो भी अपनी फिटनेस पर काम रहे हैं। एक तरह से ऋषभ पंत ने यह वीडियो डाल कर कई भारतीय क्रिकेट फैंस को खुश कर दिया है। अब सभी फैंस यही उम्मीद करेंगे कि दोनों बल्लेबाज़ एशिया कप में भारत की तरफ से खेतले हुए नज़र आए। 
1692085771 yuyttytyjh
वहीं श्रेयस और राहुल के अलावा दो तेज़ गेंदबाज़ो ने भारतीय टीम में वापसी कर ली है। यह गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा हैं। यह दोनों तेज़ गेंदबाज़ आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे। आयरलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत से रवाना हो चुकी है और दोनों टीमों के बीच 18 अगस्त से सीरीज की शुरुआत होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।