Social Media पर Rishabh Pant ने बदली अपनी जन्म तिथि, बताया पुनर्जन्म कब हुआ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Social Media पर Rishabh Pant ने बदली अपनी जन्म तिथि, बताया पुनर्जन्म कब हुआ

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत इन दिनों बैंगलोर के एनसीएस में रिहैब के दौर से गुजर

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत इन दिनों बैंगलोर के एनसीएस में रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं। आप सबको पता ही है कि उनका पिछले साल के अंत में 30 दिसंबर को एक भयानक कार दुर्घटना हुआ था, जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। वहीं अब वो काफी तेजी से और अच्छे से रिकवर कर रहे हैं। वहीं कल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो को चेंज किया है, जिसमें उन्होंने अपना डेट ऑफ बर्थ को अपडेट किया हैं। तो आइए जानते है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया है।
1688024433 1
दरअसल एक्सीडेंट के बाद ऋषभ जब से होश में आए हैं, तबसे वो लगातार अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट देते रहते हैं। वहीं कल उन्होंने जो अपने इंस्टाग्राम के बायो में डेट ऑफ बर्थ अपडेट किया है, उसे देखकर आप समझ जाएगे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया हैं। नए डेट ऑफ बर्थ से पहले आपको बता दें कि पुराना जन्म तिथि उनका क्या हैं। पंत का ओरिजिनल डेट ऑफ बर्थ है 4 अक्टूबर 1997। वहीं इसे उन्होंने चेंज कर अब 5 जनवरी 2023 कर दिया हैं। दरअसल जब उनका एक्सीडेंट हुआ था, तब वो बिल्कुल भी होश में नहीं थे। 
1688024442 2
अपने घर रुड़की जाते वक्त उनका रास्ते में ही एक डिवाइडर से टकराकर एक्सीडेंट हो गया था, जिसे बाद उनके कार में आग लग गई और फिर वहां के लोकल लोग ने उन्हें किसी तरह से कार से बाहर निकाला और लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर अगले दिन ही उन्हें मुंबई ट्रांसफर कर दिया गया। वहीं जब 5 जनवरी को वापस वो होश में आए और फिर कुछ दिनों के बाद से ही उन्होंने रिकवरी शुरू कर दी और लगातार खुद को लेकर अपडेट देते रहते हैं। वहीं कल उन्होंने इसी कारण से अपने इंस्टाग्राम बायो में नए डेट ऑफ बर्थ का जिक्र किया हैं।

वर्तमान में पंत काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वो बिना बैसाखी के सीढ़ियों पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। वहीं वो अब एमसीए में डंबल भी उठाते नजर आ रहे हैं। वहां उनका साथ केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर भी दे रहे हैं। हालांकि वो पूरी तरह से रिकवर कब तक करेंगे और फील्ड पर कब आएंगे। इसका कोई अनुमान नहीं लगाया गया हैं। हालांकि उम्मीद करेंगे कि वो जल्द से जल्द टीम में वापसी करें और अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर मजबूत करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।