ऋषभ पंत वर्कआउट के समय बने 'स्पाइडर मैन',ये फनी वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋषभ पंत वर्कआउट के समय बने ‘स्पाइडर मैन’,ये फनी वीडियो हुआ वायरल

इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। मौजूदा चार

इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। मौजूदा चार सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला 24 फरवरी से अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाना है। वैसे अगले मैच के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच गई हैं और दोनों टीमों के खिलाड़ी तीसरे टेस्ट की तैयारियों में जुटे हुए हैं। 
1613823702 32
इस बीच सभी खिलाड़ी मिलकर खबू मस्ती भी कर रहे हैं। ऐसे में हाल ही में ऋषभ पंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पंत इस वीडियो में स्पाइडर मैन की एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
1613823678 18
बता दें पंत का यह फनी वीडियो उनके साथी क्रिकेटर वॉशिंगटन सुंदर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो में पंत जिम के फ्लोर पर स्पाइडरमैन की तरह चलते हुए नजर आ रहे हैं। 

टेस्ट सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड की टीमें 5 मैचों की टी 20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। फिलहाल 23 साल के ऋषभ पंत इस वक्त अपनी शानदार लय में हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा चुके पंत अब घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वैसे सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि वह अपनी विकेटकीपिंग से भी खास कमाल दिखा रहे हैं। 
1613824081 33
दूसरे टेस्ट में 20 में से 15 विकेट अक्षर और अश्विन के लिए। वहीं डे नाइट होने वाले मैच के कारण कुलदीप यादव की जगह तीसरे तेज गेंदबाज को उतारा जा सकता है। ऐसे में उमेश और मोहम्मद सिराज में से एक को मौका मिल सकता है। 
1613824088 34
गौरतलब है 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड ने एक-एक मैच जीता है। पहला मैच इंग्लैंड के नाम रहा जबकि दूसरे मैचा का खिताब टीम इंडिया ने बड़े अंतर से अपने नाम दर्ज किया था। यह दोनों मैच चेन्नई में खेले गए थे। अब मौजूदा सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से मोटेरा स्टेडियम में खेला जाना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।