6 साल बाद की टीम में वापसी, 96 रन की शानदार पारी खेल दिलाई टीम को जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

6 साल बाद की टीम में वापसी, 96 रन की शानदार पारी खेल दिलाई टीम को जीत

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मैच कल यानि 28 जुलाई

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मैच कल यानि 28 जुलाई को खेला गया जिसमे साउथ अफ्रीका ने पहले मैच का बदला लेते हुए इंग्लैंड को 58 रन से हराया। सीरीज अब 1-1 से बराबर पर है। मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 207 रन बनाए जिसमे राइली रुसौ ने नाबाद 96 रन की पारी खेली। 

टॉस जीत कर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और साउथ अफ्रीका को चौथे ओवर में ही डी कॉक के रूप में पहला झटका दिया। डी कॉक ने 15 रन बनाए। इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए राइली रुसौ ने रिज़ा हैंड्रिक्स के साथ मिल कर 73 रन की साझेदारी की। हैंड्रिक्स इस मैच में भी शानदार अर्धशतक लगाया और 32 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेली। हेंड्रिक्स के आउट होने के बाद रुसौ ने रन गति को तेज़ी से बढ़या और चौथे विकेट के लिए ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर 35 गेंदों पर 64 रन की साझेदारी की और स्कोर को 207 तक पहुंचाया। रुसौ ने 55 गेंदों पर नाबाद 96 रन की पारी खेली और अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाए।  इसके बाद 208 रन चेस करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शुरुआत तो धमाकेदार की लेकिन उसको बरकरार नहीं रख पाई और 17 ओवर में 149 रन पर ही ऑल आउट होगयी। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने 30 और जॉस बटलर ने 29 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से तबरेज़ शम्सी और  एंडिल फेहलुकवेओ ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 विकेट लिए। 

1659081466 zpadls64

आपको बता दें की रुसौ साउथ अफ्रीका टीम में 6 साल बाद वापसी की है और पहले मैच में कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे और मात्र 4 रन बनाकर आउट होगये थे। लकिन दूसरे टी20 में रुसौ पूरी तरह इंग्लैंड के गेंदबाज़ो पर हावी रह और गेंदों को बॉउंड्री लाइन के बहार भेजते रहे। हालाँकि रुसौ अपना शतक पूरा नही कर पाए। आखिरी 2 बॉल पर रुसौ को 6 रन चाहिए थे अपना शतक पूरा करने के लिए लेकिन वो केवल 2 रन ही बना पाए। आखिरी ओवर में क्रिश जॉडर्न ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए केवल 5 रन दिए। रुसौ इसे पहले टी20 ब्लास्ट में भी शानदार प्रदर्शन कर के आए है। टी20 ब्लास्ट में रुसौ ने 190 प्लस के स्ट्राइक रेट से 12 मैचों में 498 रन बनाये थे। आपको बता दें की रुसौ ने इस से पहले टी20 मुकाबला 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 31 जुलाई को खेला जाएगा।                                  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।