बीसीसीआई ने नया कॉन्ट्रैक्ट शेड्यूल जारी किया है, जिसमें इस बार कई खिलाड़ियों पर पैसे बरसाए जाएंगे, तो वहीं कुछ को निराशा हाथ लगी हैं। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी की लिस्ट तैयार की गई है, जिसमें सभी अलग-अलग कैटेगरी में प्रमोशन और डिमोशन देखने को मिला हैं।
दरअसल बीसीसीआई ने 7 अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के लिए खिलाड़ियों के वार्षिक अनुबंध का ऐलान किया है। जैसा कि आप सबको पता ही होगा कि बीसीसीआई खिलाड़ियों को जो वार्षिक सैलरी देती है, उसके लिए वो चार कैटेगरी बनाई हुई हैं। इसमें सबसे पहला कैटेगरी है ए प्लस की। इस कैटेगरी में हमारे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं, साथ ही साथ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा हैं। ए प्लस कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई 7 करोड़ रुपए सालाना देती हैं। इसमें सर जडेजा को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है क्योंकि वो पहले ए ग्रेड में थे।
इसके अलावा 5 खिलाड़ियों के ए ग्रेड में रखा गया है, जिसमें हार्दिक पांड्या, अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। इसमें सबसे बड़ा फायदा हार्दिक को हुआ है क्योंकि इस खिलाड़ी को सी ग्रेड से डायरेक्ट ए ग्रेड में शिफ्ट किया गया हैं। वहीं दूसरा बड़ा फायदा अक्षर पटेल को हुआ हैं, जिन्हें बीसीसीआई बी से ए ग्रेड में प्रमोट किया हैं। वहीं ग्रेड बी में इस बार 6 खिलाड़ी हैं, जिनके नाम हैं चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल। केएल राहुल को इस लिस्ट में आकर डिमोट किया गया है क्योंकि वो पहले बी ग्रेड में थे। वहीं सूर्या और शुभमन गिल को प्रमोशन मिला है, जोकि सी से बी ग्रेड में आ चुके हैं। अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा को को बड़ा घाटा हुआ है। पहले वो बी ग्रेड में थे, मगर इस बार उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया हैं।
सी ग्रेड में उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, चहल, कुलदीप, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत को शामिल किया गया हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई ग्रेड ए प्लस वाले खिलाड़ी को 7 करोड़, ए ग्रेड वालों को 5 करोड़, बी ग्रेड वालों को 3 करोड़ और सी ग्रेड वालों को 1 करोड़ रुपए सालाना देता हैं। रहाणे, ईशांत शर्मा के साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल और दीपक चाहर को भी सी ग्रेड से डिमोट कर अनुबंध से बाहर कर दिया गया हैं।