सौरव गांगुली के ट्वीट का जवाब देते हुए इमोशनल हुए युवराज सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सौरव गांगुली के ट्वीट का जवाब देते हुए इमोशनल हुए युवराज सिंह

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बीते सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास की घोषणा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह  ने बीते सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास की घोषणा की थी। क्रिकेट के तीनों प्रारुपों को युवराज सिंह ने अलविदा कह दिया है। भारत को युवराज सिंह ने दो विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।
1560255498 yuvrajsingh
युवी को क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड सितारों ने संन्यास की शुभकामनांए भेजनी शुरु कर दी थी। इसी लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी उन्हें ट्वीट करके बधाई दी थी। 
1560255069 saurabh b

सौरव गांगुली को युवी ने किया भावुक रिप्लाई 

सौरव गांगुली ने युवी को शुभकामनांए देते हुए ट्वीट में लिखा था, प्रिय युवराज…हर अच्छी चीज का अंत होता है….मैं बताता हूं कि यह एक अद्भुत बात थी…तुम मेरे छोटे भाई की तरह प्यारे थे और अब यू खत्म होने के बाद भी.. पूरे देश को तुम्हारे पर गर्व होगा। बहुत सारा प्यार…उम्दा कैरियर। 
1560254743 screenshot 25

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्टः https://twitter.com/SGanguly99/status/1138121506934988801

युवराज ने गांगुली को भावुक रूप में रिप्लाई किया। युवराज ने गांगुली केे लिखा, धन्यवाद दादी मुझे भारत के लिए खेलने और मेरे सपने को जीने का मौका देने के लिए। आप हमेशा मेरे लिए खास रहेंगे। 
1560254755 screenshot 26

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्टः https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1138128908509896704

युवराज सिंह ने टी20 मैचों में 1177 रन कुल बनाए हैं। टी20 में युवी ने 8 अर्धशतक जड़े हैं। विकेट की बात करें तो युवराज ने टेस्ट मैचाें में 9 विकेट, वनडे मैचों में 111 विकेट और टी20 मैचों में 28 विकेट चटकाए हैं। 2008 के बाद युवराज सिंह ने टी20 मैच 231 खेले हैं जिसमें उन्होंने 4857 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 मैचों में 80 विकेट लिए हैं। 
1560255185 1989290 yuvrajreuters 1560164975
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जब भारतीय टीम ने 2011 में आईसीसी विश्व कप दूसरी बार जीता था उस समय 37 साल के युवराज एक खतरनाक बल्लेबाज के रूप में खेले थे। 
1560255149 107317155 gettyimages 111487864
उस दौरान विश्व कप में युवराज सिंह ने 362 रन बनाए थे जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल थे। इसके साथ ही विश्व कप 2011 में युवी ने 15 विकेट भी लिए थे। विश्व कप 2011 में युवी चार बार मैन ऑफ द मैच बने थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी युवी के नाम था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।