RCB की गेंदबाज़ ने बरपाया कहर, दो रन देकर झटके पांच विकेट, 32 गेंदों में भारत ने हासिल की जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RCB की गेंदबाज़ ने बरपाया कहर, दो रन देकर झटके पांच विकेट, 32 गेंदों में भारत ने हासिल की जीत

इस समय एसीसी विमेंस इमर्जिंग टीम्स एशिया कप खेला जा रहा है, जहां आज भारतीय महिला ए टीम

एशिया कप में भारतीय टीम ने किया कमाल मात्र 32 गेंदों पर जीता मैच। आरसीबी की ऑल राउंडर खिलाड़ी ने अपनी गेंद से बरपाया कहर, दो रन देकर लिए पांच विकेट। कौन है यह खिलाड़ी आइए जानते है।
1686648069 shreyanka patil (2)
इस समय एसीसी विमेंस इमर्जिंग टीम्स एशिया कप खेला जा रहा है, जहां आज भारतीय महिला ए टीम का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग की टीम से था और गेंदबाज़ो के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने यह मुकाबला सिर्फ 32 गेंदों पर अपने नाम कर लिया। टीम की इस जीत में विमेन प्रीमियर लीग में आरसीबी के लिए खेलने वाली युवा खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल ने गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया और हॉन्ग कॉन्ग के बल्लेबाजों को बिल्कुल विकेट पर टिकने नहीं दिया।
1686648092 353789110 1385622155626034 7896811706092702410 n
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की तरफ से श्रेयंका पाटिल ने तीन ओवर में सिर्फ दो रन देकर हॉन्ग कॉन्ग के पांच बल्लेबाजों को आउट किया।  इस दौरान श्रेयंका ने एक ओवर मेडन भी डाला। बता दें कि श्रेयंका पाटिल का भारत की जर्सी में यह पहला ही मैच था और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने कमाल कर प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है।
1686648114 353067490 762298268975054 9055392166706923823 n
वहीं उनका बाकी गेंदबाजों ने भी अच्छा साथ दिया। मनत कश्यप ने दो ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट लिए, पार्शवी चोपड़ा ने तीन ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट और तितास साधु को एक विकेट मिला। हॉन्ग कॉन्ग की तरफ से सलामी बल्लेबाज मैरिक्को हिल ने सबसे ज्यादा 14 रन की पारी खेली। बाकी कोई बल्लेबाज पांच रन से ज्यादा नहीं बना पाया, चार बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला। इस तरह हॉन्ग कॉन्ग की टीम 14 ओवर में सिर्फ 34 रन पर सिमट गई। 
1686648128 353429239 197832073220718 2251021386537734641 n
इसके बाद चेस करते हुए भारतीय टीम ने केवल एक विकेट खोकर 5.2 ओवर में 38 रन बनाकर मैच आसानी से अपने नाम किया। श्वेता सेहरावत 2 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद यू छेत्री 16 रन और गोंगड़ी तृषा ने 19 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।