एशिया कप में भारतीय टीम ने किया कमाल मात्र 32 गेंदों पर जीता मैच। आरसीबी की ऑल राउंडर खिलाड़ी ने अपनी गेंद से बरपाया कहर, दो रन देकर लिए पांच विकेट। कौन है यह खिलाड़ी आइए जानते है।
इस समय एसीसी विमेंस इमर्जिंग टीम्स एशिया कप खेला जा रहा है, जहां आज भारतीय महिला ए टीम का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग की टीम से था और गेंदबाज़ो के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने यह मुकाबला सिर्फ 32 गेंदों पर अपने नाम कर लिया। टीम की इस जीत में विमेन प्रीमियर लीग में आरसीबी के लिए खेलने वाली युवा खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल ने गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया और हॉन्ग कॉन्ग के बल्लेबाजों को बिल्कुल विकेट पर टिकने नहीं दिया।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की तरफ से श्रेयंका पाटिल ने तीन ओवर में सिर्फ दो रन देकर हॉन्ग कॉन्ग के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान श्रेयंका ने एक ओवर मेडन भी डाला। बता दें कि श्रेयंका पाटिल का भारत की जर्सी में यह पहला ही मैच था और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने कमाल कर प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है।
वहीं उनका बाकी गेंदबाजों ने भी अच्छा साथ दिया। मनत कश्यप ने दो ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट लिए, पार्शवी चोपड़ा ने तीन ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट और तितास साधु को एक विकेट मिला। हॉन्ग कॉन्ग की तरफ से सलामी बल्लेबाज मैरिक्को हिल ने सबसे ज्यादा 14 रन की पारी खेली। बाकी कोई बल्लेबाज पांच रन से ज्यादा नहीं बना पाया, चार बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला। इस तरह हॉन्ग कॉन्ग की टीम 14 ओवर में सिर्फ 34 रन पर सिमट गई।
इसके बाद चेस करते हुए भारतीय टीम ने केवल एक विकेट खोकर 5.2 ओवर में 38 रन बनाकर मैच आसानी से अपने नाम किया। श्वेता सेहरावत 2 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद यू छेत्री 16 रन और गोंगड़ी तृषा ने 19 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।