टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़,ऋषभ पंत के बाद अब रविन्द्र जडेजा हुए चोटिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़,ऋषभ पंत के बाद अब रविन्द्र जडेजा हुए चोटिल

इन दिनों सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मैच का मुकाबला जारी है।

इन दिनों सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मैच का मुकाबला जारी है। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच के बीच भारतीय टीम की मुश्किलें थोड़ी ज्यादा बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। जी हां भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के बाद अब रविंद्र जडेना को भी स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। दरअसल जडेजा को बल्लेबाजी के वक्त बाएं हाथ के अंगूठे पर गेंद लग गई है।
1610181065 13
भारत को पहला झटका उस समय लगा जब विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को कोहनी में चोट आई और जिस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। वहीं आईसीसी नियमों के मुताबिक रिजर्व विकेटकीपर रिद्घिमान साह ने अब उनकी जगह ली है। 
1610181071 12
ऋषभ पंत को स्कैन के लिए ले जाया गया। क्योंकि  उन्हें पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर पूल शॉट खेलते वक्त चोट आई थी। इसके बाद पंत पट्टी बांधकर दोबारा मैदान पर वापस तो आए लेकिन कुछ खास तेजी से रन नहीं जड़ पाए। 
1610181084 9
अब रविंद्र जडेजा को चोट लग जाने के बाद मयंक अग्रवाल को मैदान पर क्षेत्ररक्षण के लिए उतरे हैं। वैसे पहली ही पारी में चार विकेट झटकाने वाले जडेजा के मैदान पर मौजूद नहीं होने से टीम इंडिया को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
1610181090 10
बता दें हरफनमौला जडेजा बाएं हाथ के  बेहतरीन स्पिनर हैं और उनके इसी हाथ के अंगूठे में चोट आई है। अब देखना यह होगा रविंद्र जडेजा सिडनी टेस्ट के चौथे दिन गेंदबाजी कर पाते हैं या नहीं। 
1610181124 14
वैसे टीम इंडिया जब से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई है तो भारत के खिलाडिय़ों को एक के बाद एक करके चोट लगती जा रही हैं। वहीं इससे पहले मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी चोटिल होने के कारण फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।