Ravichandran Ashwin को भारतीय टीम का कप्तान बनाना चाहिए, Dinesh Karthik का आया बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ravichandran Ashwin को भारतीय टीम का कप्तान बनाना चाहिए, Dinesh Karthik का आया बड़ा बयान

2023 वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए इसके

यह साल भारतीय क्रिकेट के लिए कई मायनों में काफी अहम है, इस साल क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है और हर कोई चाहता है कि भारतीय टीम 2011 का इतिहास फिर से दोहराए। 2023 वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए इसके साथ एक और बड़ी खबर यह है कि चीन में होने वाले एशियन गेम्स में इस बार मेंस क्रिकेट का भी जलवा देखने को मिलने वाला है। एशियन गेम्स 23 सितम्बर से शुरू होंगे और 8 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। 
1688294799 ashwin333
ऐसे में भारत की सीनियर टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप की तैयारी में व्यस्त रहेगी। ऐसे में जाहिर सी बात हैं कि एशियन गेम्स में भारत की बी टीम खेलगी और रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टीम की कप्तानी भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन कर सकते हैं। लेकिन दिनेश कार्तिक का मानना है कि इस टूर्नामेंट के लिए धवन को नहीं बल्कि रविचंद्रन अश्विन को टीम का कप्तान बनाना चाहिए। 
1688294818 r ashwin 1600 afp new
इसमें कोई शक नहीं है कि अश्विन भारत के लिए लम्बे समय से मैच विनर खिलाड़ी रहे है। लेकिन उन्हें कभी भारतीय टीम को लीड करना का मौका नहीं मिला। वहीँ दिनेश कार्तिक जो भारत के लिए काफी लम्बे समय खेलते हुए आ रहा हैं उन्होंने ने एक इवेंट में एशियन गेम्स के बारे में बात करते हुए कहा, “अश्विन महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वो क्वालिटी बॉलिंग करते हैं और काफी विकेट ले चुके हैं. मैं चाहूंगा कि एशियन गेम्स में भारत की बी टीम की कप्तानी अश्विन को दी जाए।भारत की मुख्य टीम इसी दौरान विश्व कप की तैयारी में रहेगी। अगर अश्विन इस टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो उन्हें एशियन गेम्स के लिए कप्तान बनाना चाहिए। मुझे लगता है कि वो इसके हकदार हैं.’
1688294843 hrghr
अब देखना होगा कि एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ही बनते है या फिर आश्विन जिन्हें अभी तक भारतीय टीम को लीड करने का मौका नहीं मिला है उन्हें पहली बार भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाएगा। बता दें कि एशियन गेम्स में क्रिकेट की वापसी काफी समय के बाद हो रही है। 2010 और 2014 एशियन गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल किया गया था। लेकिन भारतीय टीम ने हिस्सा नहीं लिया था 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।