यह साल भारतीय क्रिकेट के लिए कई मायनों में काफी अहम है, इस साल क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है और हर कोई चाहता है कि भारतीय टीम 2011 का इतिहास फिर से दोहराए। 2023 वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए इसके साथ एक और बड़ी खबर यह है कि चीन में होने वाले एशियन गेम्स में इस बार मेंस क्रिकेट का भी जलवा देखने को मिलने वाला है। एशियन गेम्स 23 सितम्बर से शुरू होंगे और 8 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।
ऐसे में भारत की सीनियर टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप की तैयारी में व्यस्त रहेगी। ऐसे में जाहिर सी बात हैं कि एशियन गेम्स में भारत की बी टीम खेलगी और रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टीम की कप्तानी भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन कर सकते हैं। लेकिन दिनेश कार्तिक का मानना है कि इस टूर्नामेंट के लिए धवन को नहीं बल्कि रविचंद्रन अश्विन को टीम का कप्तान बनाना चाहिए।
इसमें कोई शक नहीं है कि अश्विन भारत के लिए लम्बे समय से मैच विनर खिलाड़ी रहे है। लेकिन उन्हें कभी भारतीय टीम को लीड करना का मौका नहीं मिला। वहीँ दिनेश कार्तिक जो भारत के लिए काफी लम्बे समय खेलते हुए आ रहा हैं उन्होंने ने एक इवेंट में एशियन गेम्स के बारे में बात करते हुए कहा, “अश्विन महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वो क्वालिटी बॉलिंग करते हैं और काफी विकेट ले चुके हैं. मैं चाहूंगा कि एशियन गेम्स में भारत की बी टीम की कप्तानी अश्विन को दी जाए।भारत की मुख्य टीम इसी दौरान विश्व कप की तैयारी में रहेगी। अगर अश्विन इस टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो उन्हें एशियन गेम्स के लिए कप्तान बनाना चाहिए। मुझे लगता है कि वो इसके हकदार हैं.’
अब देखना होगा कि एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ही बनते है या फिर आश्विन जिन्हें अभी तक भारतीय टीम को लीड करने का मौका नहीं मिला है उन्हें पहली बार भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाएगा। बता दें कि एशियन गेम्स में क्रिकेट की वापसी काफी समय के बाद हो रही है। 2010 और 2014 एशियन गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल किया गया था। लेकिन भारतीय टीम ने हिस्सा नहीं लिया था