आज हुए 60 बरस के हुए रवि शास्त्री, जानिए उनके अनसुने किस्से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज हुए 60 बरस के हुए रवि शास्त्री, जानिए उनके अनसुने किस्से

कमाल का कोच, बेहतरीन कमेंटेटर, खुश मिजाज इंसान या अद्भुत खिलाडी, आप इस इंसान की तारीफ में कुछ

कमाल का कोच, बेहतरीन कमेंटेटर, खुश मिजाज इंसान या अद्भुत खिलाडी, आप इस इंसान की तारीफ में कुछ भी कह सकते हैं। आज यही इंसान यानि रवि शास्त्री 60 साल के हो गए हैं। 19 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले शास्त्री ने अपने क्रिकेट करियर में काफी कुछ किया है। वो कपिल देव के बाद टीम इंडिया के दूसरे बेस्ट आलराउंडर माने जाते हैं। लेकिन घुटने की चोट के चलते उन्हें 31 साल की उम्र में मैदान को अलविदा कहना पड़ा। 

शास्त्री ने क्रिकेट खेलना को छोड़ दिया लेकिन क्रिकेट को वो नहीं छोड़ पाए। जब वो क्रिकेट खेल नहीं पाए तो उन्होंने कमेंट्री में हाथ आजमाया और अब हमें टीम इंडिया के कई ऐतिहासिक मौके उन्ही की आवाज में याद हैं। बात हो युवराज के 6 छक्के मारने की या टीम इंडिया के 2011 में वर्ल्ड कप उठाने की, शास्त्री की वो आवाज कोई भी क्रिकेट फैन जीते जी नहीं भूल सकता। कमेंट्री के अलावा शास्त्री 2 बार टीम इंडिया के हेड कोच रह चुके हैं। उनकी कोचिंग के दम पर ही टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में विदेशों में जाकर सीरीज जितनी सीखी। हालाँकि इनकी कोचिंग के दौरान टीम इंडिया कभी ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी लेकिन टीम का प्रदर्शन हर फॉर्मेट में कमाल का रहता।  
1653637627 untitled(1)
क्रिकेट के अलावा शास्त्री एक कमाल के इंसान भी हैं। जिस ट्रोलिंग को लेकर दुनिया भर के फेमस लोग अपना दुख सुनाते हैं उस ट्रोलिंग को लेकर शास्त्री ने कभी बुरा नहीं माना।  दरअसल शास्त्री को सोशल मीडिया में नशे को लेकर खूब ट्रोल किया जाता है कभी कभी तो लोग अपनी हद भी पार कर देते मगर जब शास्त्री से इस बारे में पूछा गया तो उनका जवाब दिल छूने वाला था। उन्होंने कहा था की अगर दूसरों को मेरा मजाक उड़ा कर अगर ख़ुशी मिलती है तो उससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है। अभी की बात करें तो फ़िलहाल शास्त्री IPL में कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।