रवि शास्त्री ने बताय भारतीय टीम का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी,जिसे पिछले टी20 वर्ल्ड कप में किया था मिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रवि शास्त्री ने बताय भारतीय टीम का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी,जिसे पिछले टी20 वर्ल्ड कप में किया था मिस

जिसमें भारत के जसप्रीत बुमराह, पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा भी चोट के

 एशिया कप के 15वे संस्करण की शुरुआत बस कुछ ही दिनों में होने वाली है। उसे पहले एक शो में रवि शास्त्री बात चित करते हुए बताया की भारतीय टीम के लिए सबसे महत्वपुर्ण खिलाड़ी कौन होगा इस एशिया कप में।
एशिया कप की शुरुआत में अभी तीन दिन है और भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को  पाकिस्तान से होना है। फैंस इस एशिया कप की शुरुआत का बेसबरी से इंतज़ार है। एशिया की तीन बड़ी टीमों के सबसे प्रमुख गेंदबाज़ इस टूर्नामेंट से चोट के कारण बहार हो गए है। जिसमें भारत के जसप्रीत बुमराह, पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी और श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा भी चोट के कारण एशिया कप नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में एक शो के दौरान जब रवि शास्त्री से पूछा गया की बुमराह के ना होने पर आप भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या के रोल को किस तरह देखते है ? इसपर शास्त्री ने कहा “जहां तक भारत का सवाल है, हार्दिक पांड्या  टीम में सबसे महत्वपूर्ण है,”आप उसे टीम से बाहर ले जाते हैं और संतुलन चला जाता है, वो इतना महत्वपूर्ण है। आप नहीं जानते कि एक अतिरिक्त बल्लेबाज या एक अतिरिक्त गेंदबाज खेलना है या नहीं।
इसके आगे शास्त्री ने कहा “हमने पिछले साल टी20 विश्व कप में  हार्दिक को वास्तव में बुरी तरह मिस किया था। जब वह गेंदबाजी नहीं कर सका था। इससे बड़ा फर्क पड़ता है। उस नंबर पर उसके पास जो गुण हैं, उसकी बात करें तो उसके करीब कोई नहीं है। मुझे लगता है कि वह बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उसे बहुत करीब से देखा जाना चाहिए। जितने मैच आ रहे हैं, वह आखिरी व्यक्ति है जिसे आप उन सभी मैचों में खेलना चाहते हैं। ”
आपको बता दें की पीठ में चोट के कारण जसप्रीत बुमराह अभी एशिया कप से बहार है और उनके साथ ही भारतीय टीम के एक और तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल  जो की डेथ ओवर में गेंदबाज़ी करते है वो भी चोट के कारण एशिया कप की टीम में जगह नहीं बना पाए थे। ऐसे में इन दोनों गेंदबाज़ो के ना होने से हार्दिक पंड्या की गेंदबाज़ के रूप में ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।