राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में रचा इतिहास, 15 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में रचा इतिहास, 15 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच में गुरुवार यानी 5 सितंबर से टेस्ट सीरीज शुरु हो गई है। इस

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच में गुरुवार यानी 5 सितंबर से टेस्ट सीरीज शुरु हो गई है। इस सीरीज में दोनों ही टीमें इकलौता टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेलेंगी। इस चैंपियनशिप का यह टेस्ट मैच पहला है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच में यह मैच चत्तोग्राम में खेला जा रहा है और टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसल लिया। 
1567673386 ban afg
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी की कमान युवा ऑलराउंडर राशिद खान को सौंपी गई है। जबकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब उल हसन हैं। टेस्ट क्रिकेट में युवा क्रिकेटर राशिद खान ने अपने नाम एक नया क्रीतिमान दर्ज करा लिया है। टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी राशिद खान कर रहे हैं। 
1567673548 afg ban
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में राशिद खान किसी भी टीम की सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह क्रीतिमान बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में राशिद खान ने अपने नाम बनायाह ै। 20 साल की उम्र में टेस्ट मैच में राशिद खान कप्तानी कर रहे हैं। 
1567673612 rashid khan
विश्व कप 2019 के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान गुलबदीन नाइब की जगह राशिद खान को बनाया गया। इससे पहले यह क्रीतिमान जिम्बाब्वे के ततेंदा ताइबू के नाम पर था। टेस्ट क्रिकेट में ताइबू ने 20 साल 358 दिन की उम्र में टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ तायबू ने पहली बार टेस्ट मैच में कप्तानी की थी। इस मामले में अब उन्हें राशिद खान ने पीछे छोड़ दिया है और यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम पर बना लिया है। 
1567673685 rashid khan test captain
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही हैं। राशिद खान से जब उनकी कप्तानी पर सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा, मैं काफी रोमांचित हूं। यह नई भूमिका है और मैं सकारात्मक रहकर खेल का पूरा मजा लेने की कोशिश करूंगा।
1567673790 rashid khan 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।