अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच में गुरुवार यानी 5 सितंबर से टेस्ट सीरीज शुरु हो गई है। इस सीरीज में दोनों ही टीमें इकलौता टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेलेंगी। इस चैंपियनशिप का यह टेस्ट मैच पहला है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच में यह मैच चत्तोग्राम में खेला जा रहा है और टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसल लिया।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी की कमान युवा ऑलराउंडर राशिद खान को सौंपी गई है। जबकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब उल हसन हैं। टेस्ट क्रिकेट में युवा क्रिकेटर राशिद खान ने अपने नाम एक नया क्रीतिमान दर्ज करा लिया है। टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी राशिद खान कर रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में राशिद खान किसी भी टीम की सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह क्रीतिमान बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में राशिद खान ने अपने नाम बनायाह ै। 20 साल की उम्र में टेस्ट मैच में राशिद खान कप्तानी कर रहे हैं।
विश्व कप 2019 के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान गुलबदीन नाइब की जगह राशिद खान को बनाया गया। इससे पहले यह क्रीतिमान जिम्बाब्वे के ततेंदा ताइबू के नाम पर था। टेस्ट क्रिकेट में ताइबू ने 20 साल 358 दिन की उम्र में टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ तायबू ने पहली बार टेस्ट मैच में कप्तानी की थी। इस मामले में अब उन्हें राशिद खान ने पीछे छोड़ दिया है और यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम पर बना लिया है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही हैं। राशिद खान से जब उनकी कप्तानी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मैं काफी रोमांचित हूं। यह नई भूमिका है और मैं सकारात्मक रहकर खेल का पूरा मजा लेने की कोशिश करूंगा।