RR Vs SRH : राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RR vs SRH : राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स

अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को शनिवार को सात विकेट से हराकर आईपीएल-12 के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी हल्की सी उम्मीदों को कायम रखा।

D5LYiZ9UUAApGCn

राजस्थान की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गया है। दूसरी तरफ हैदराबाद को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ और उसके खाते में भी 10 अंक हैं।

D5LWJimU4AAOteB

इस हार के बावजूद हैदराबाद के पास अभी तीन मैच बाकी हैं और वह तीनों मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच सकता है। राजस्थान को अपने शेष दोनों मैच जीतने हैं और साथ ही बाकी टीमों के परिणामों पर भी नजर रखनी है।

हैदराबाद ने मनीष पांडेय (61) के शानदार अर्धशतक से 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि राजस्थान ने अजिंक्या रहाणे 39, लियाम लिविंगस्टोन 44, संजू सैमसन नाबाद 48 और कप्तान स्टीवन स्मिथ 22 की उपयोगी पारियों से 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 161 रन बनाकर खुद को मुकाबले में बनाये रखने वाली जीत हासिल कर ली।

D5LRr5gUYAAAiiA

रहाणे ने 34 गेंदों पर 39 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि लिविंगस्टोन ने 26 गेंदों पर 44 रन में चार चौके और तीन छक्के उड़ाए ।

D5LAlA3VUAAHtA9

सैमसन ने 32 गेंदों पर नाबाद 48 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। स्मिथ ने 16 गेंदों पर 22 रन में तीन चौके लगाए। एश्टन टर्नर तीन रन पर नाबाद रहे। सैमसन ने विजयी चौका मारा।

D5LD5k U8AAigp3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।