कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए रैना ने 52 लाख रुपये दान में दिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए रैना ने 52 लाख रुपये दान में दिए

भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने शनिवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिए 52 लाख

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा रखा है जिसे लागू कराने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें पूरी ताकत लगा रही हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम-केयर फंड बनाया है। उन्होंने देशवासियों से इसमें दान करने की अपील की है। प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दान किए। अभिनेता अक्षय के बाद भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में 31 लाख रुपये दान दिए है।
भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने शनिवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिए 52 लाख रुपये दान में दिये और इस संकट की घड़ी में अन्य से भी योगदान का आग्रह किया।अभी तक जितने भी भारतीय खिलाड़ियों ने कोविड-19 से निपटने के लिये दान दिया है, यह उनमें सबसे ज्यादा है।
रैना ने ट्वीट किया, ‘‘यही समय है जब हमें कोविड-19 को हराने में मदद के लिये अपना योगदान करना चाहिए। मैं 52 लाख रुपये कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिये दे रहा हूं (31 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख रुपये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आपदा राहत कोष को)। कृप्या आप भी कुछ योगदान कीजिये। जय हिंद।

ज्ञात हो, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को इस महामारी से लड़ने के लिए 50 लाख रुपये दिए थे।कोरोना का संकट देश में बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अबतक कुल 959 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं जबकि 23 लोगों की  मौत हो चुकी है। तो वहीं, दुनिया भर में इस वायरस से अबतक कुल 6,18,043 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 28,823 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।