Rahul Dravid ने गिल के लगातार शतक लगाने का खोला राज, कहाः पिता के ताने से लगता है डर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rahul Dravid ने गिल के लगातार शतक लगाने का खोला राज, कहाः पिता के ताने से लगता है डर

भारतीय टीम के उभरते सितारे 23 साल के शुभमन गिल इन दिनों काफी बढ़ीया प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारतीय टीम के उभरते सितारे 23 साल के शुभमन गिल इन दिनों काफी बढ़ीया प्रदर्शन कर रहे हैं। स्पेशली 2023 के शुरुआत से ही उनका बल्ला बोल रहा हैं। उन्होंने पहले श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 शतक लगाया, जिसमें से एक को उन्होंने दोहरा शतक में तबदिल किया। कल भी उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी निभाई और इस साल का तीसरा शतक लगाया। वहीं कल जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड का सफाया कर दी, फिर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने उनका इंटरव्यू लिया और शुभमन के कई राज खोले, जिसकी वजह से वो इतना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। 
1674638792 1
भारतीय टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल जब कल मुकाबला खत्म होने के बाद अपने कोच राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत कर रहे थे, तब कोच ने कई राज खोले, जिसे पता चला कि आखिर शुभमन का गेम दिन-प्रतिदिन इतना शुधर क्यों रहा हैं। द्रविड़ ने बताया कि इस सबके पीछे शुभमन के पिता का हाथ हैं। उन्होंने पहले तो शुभमन को शतक के लिए बधाई दी और फिर बताया कि जब शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अर्धशतक लगाने के बाद आउट हो रहे थे तो उनके पिता ने उनसे पूछा कि क्या तुम हल्की फुहार की करते रहोगे या कभी तूफान के साथ बरसोगे भी। 
1674638801 2
वहीं इसका जवाब भी द्रविड़ ने दिया और कहा कि आपने पिछले एक महीने में जो किया, आपने वाकई में रनों की बारिश की है। आपके पिता को आप पर गर्व होगा।  वहीं गिल ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मुझे नहीं लगता कि मेरे पिता इस मैच को लेकर बहुत ज्यादा खुशी होंगे। वह चाह रहे होंगे कि मैं शतक लगाने के बाद भी क्रीज पर रहकर अच्छी बल्लेबाजी करूं और वनडे में दूसरा दोहरा शतक लगाने की कोशिश करूं।” जिसपर द्रविड़ ने फिर कहा कि  आप सही हाथों में हैं, अगर आप खुद को और बेहतर करने के लिए प्रेरित नहीं करते हैं तो आपके पिता वह काम करते हैं। 
1674638812 3
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम को शुभमन गिल से काफी उम्मीद हैं और इस खिलाड़ी ने 2022 में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया हैं। इसी वजह से उन्हें ईशान किशन से ज्यादा तरजीह दी गई, जोकि बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले शतक को दोहरे शतक में तबदील किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।