रविंद्र जडेजा के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर राहुल द्रविड़ ने दी प्रतिक्रिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रविंद्र जडेजा के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर राहुल द्रविड़ ने दी प्रतिक्रिया

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कई सवालो के जवाब दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक रविंद्र

2022 एशिया कप में आज शाम भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर चार का मुकाबला होना है। लेकिन उसे पहले दोनों ही टीमों को झटके लग चुके है। दोनों टीम में खिलाड़ी चोट के कारण इस मैच और एशिया कप से बाहर हो गए है। भारत के रविंद्र जडेजा और पाकिस्तान के सहनवाज धानी भी चोट के कारण आज का मैच नहीं खेलेंगे। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने जडेजा को लेकर बयान दिया।  
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कई सवालो के जवाब दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक रविंद्र जडेजा शायद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते है। जडेजा को हॉन्गकॉन्ग के मैच के बाद घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद वो एशिया कप से बाहर हो चुके है और ऐसा माना जा रहा है की वो वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे। लेकिन जब कोच राहुल द्रविड़ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया की क्या जडेजा टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ? इसपर द्रविड़ ने जवाब देते हुए कहा “रविंद्र जडेजा के घुटने में चोट लगी है और वो फिलहाल एशिया कप से बाहर हैं। वर्ल्ड कप में अभी समय है इसलिए हम उन्हें अभी बाहर नहीं मान सकते है। वो मेडिकल टीम की देख रेख में है और जब तक वहां से कुछ स्पस्ट नहीं होता तब तक हम उन्हें  रूल आउट या रूल इन नहीं कर सकते है। अभी उसके ऊपर कमेंट करना उचित नहीं होगा। 
1662290594 avesh khan
इसके आगे राहुल द्रविड़ ने कहा की हमारा पूरा ध्यान अभी सुपर 4 में होने वाले पकिस्तान के खिलाफ मैच पर है। वहीं राहुल ने यह भी बताया की जडेजा के अलावा आवेश खान बुखार होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे और हम उम्मीद करेंगे कि वो आने वाले मैचों के लिए जल्द से जल्द फिट हो जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।