हरारे में राहुल और धवन बना सकते हैं रिकॉर्ड, आईपीएल के बाद पहली बार मैदान पर नजर आएंगे राहुल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरारे में राहुल और धवन बना सकते हैं रिकॉर्ड, आईपीएल के बाद पहली बार मैदान पर नजर आएंगे राहुल

फॉर्म के लिहाज से देखा जाए तो राहुल के लिए जिम्बाब्वे दौरा काफी अहम है. अगर राहुल जिम्बाब्वे

भारतीय टीम केएल राहुल के कप्तानी में जिम्बाब्वे का दौरा करने जा रही है, जहां दोनों देश को 3 मैचों का वनडे सीरीज खेलना है. दोनों टीम इसके लिए तैयार है. वैसे देखा जाए तो भारत की मुख्य टीम युएई में है जहां एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से होने जा रहा है पर भारत की जूनियर टीम कहीं ना कहीं जिम्बाब्वे से भिड़ने में सक्षम है. इसी टीम ने पिछले महिने वेस्टइंडीज में जाकर मेजबानों को 3-0 से हरा दिया था, जिसमें भारतीय टीम को शिखर धवन लीड कर रहे थे. वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर भी शिखर ही टीम की अगुवाई करने वाले थे, पर केएल राहुल लंबे समय से नहीं खेले हैं जिसकी वजह से एशिया कप से पहले उनके फॉर्म को वापस लाने के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर बतौर कप्तान भेजा गया है. 
1660638951 2
इसके अलावा आपको बता दें कि जिम्बाब्वे में शिखर धवन और केएल राहुल एक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज के तीनों ही मुकाबले हमारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होने वाले हैं. जहां भारत के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाया है. उन्होंने 7 पारियों में 369 रन बनाए हैं. वहीं केएल राहुल और शिखर धवन दोनों ही हरारे के मैदान पर 3-3 मैच खेले है और उसमें से केएल राहुल ने 196 रन तो वहीं धवन 168 रन बनाकर काफी पीछे हैं. 
1660638959 3
राहुल को जहां पहले नंबर पर पहुंचने के लिए 174 चाहिए तो वहीं धवन को 202 रन चाहिए. देखा जाए तो दोनों ही खिलाड़ी 3 मैचों में इतने रन बना सकते हैं क्योंकि दोनों ही सबसे पहले तो ओपनर बल्लेबाज है, वहीं इसके बाद शिखर फॉर्म में भी है. राहुल भले ही आईपीएल के बाद से भारतीय टीम का हिस्सा ना बने हो पर उनसे उम्मीद करना लाजमी है क्योंकि वो इस सीरीज के बाद एशिया कप और टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के मुख्य सदस्य होंगे, जोकि ओपनिंग के साथ-साथ उपकप्तानी का भी जिम्मा उठाने वाले हैं. 
1660638969 4
फॉर्म के लिहाज से देखा जाए तो राहुल के लिए जिम्बाब्वे दौरा काफी अहम है. अगर राहुल जिम्बाब्वे के खिलाफ उमदा प्रदर्शन करने में विफल रहे तो आगे भारतीय टीम के लिए एक मुसीबत खड़ी हो सकती है. राहुल को इसलिए ही जिम्बाब्वे दौरे पर भेजा गया है ताकि वो अपने लय में वापस आए और अच्छा प्रदर्शन करें. वहीं वो और दीपक हुड्डा ही ऐसे दो खिलाड़ी है, जो जिम्बाब्वे दौरे के साथ-साथ एशिया कप में भी भारतीय टीम के सदस्य है. तो बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा इन दो खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें होगी. 
1660638976 5
तो वहीं हरारे में रन बनाने के मामले में केएल राहुल सातवें स्थान पर है और शिखर धवन 11वें स्थान पर. लेकिन उम्मीद यही है कि दोनों ही खिलाड़ी कम से कम टॉप-3 में तो छलांग लगाकर पहुंच ही जाए. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।