भारत के खिलाफ रहकीम कॉर्नवाल ने डेब्यू मैच में रच दिया इतिहास, ये खास रिकॉर्ड बनाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के खिलाफ रहकीम कॉर्नवाल ने डेब्यू मैच में रच दिया इतिहास, ये खास रिकॉर्ड बनाया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट जमैका के सबीना पार्क में खेला जा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है। कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। होल्डर ने जैसे ही टॉस जीता तो उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हुए कहा कि ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं। 
1567240406 west indies indian team
रहकीम ने एक खास क्रिकेट रिकॉर्ड भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए तोड़ दिया। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा वजन वाले क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल बन गए हैं। रहकीम कॉर्नवाल का वजन 140 किलोग्राम का है वहीं उनकी हाईट 6 फीट 6 इंच की है। 
1567240447 rahkeem cornwall
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा वजनी खिलाड़ी के मामले में ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्रांग जिनका 133-39 किलोग्राम था उनका रिकॉर्ड रहकीम कॉर्नवाल ने तोड़ दिया है। 142 साल के टेस्ट इतिहास में अब रहकीम सबसे ज्यादा वजन वाले क्रिकेटर हैं। 1901 से 1921 तक आर्मस्ट्रांग ने 50 टेस्ट खेले थे। 
1567240550 rahkeem
120 किलोग्राम के वजन से ज्यादा का कोई खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं खेला है। बरमूडा के खिलाड़ी ड्वेन लेवेरोक का नाम  क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा वजनी वाले खिलाड़ी की लिस्ट में टॉप आता है। साल 2007 के विश्व कप में लेवेरोक खेल चुके हैं।
1567240644 dwayne leverock
उनका उस समय वजन 127 किलोग्राम का था। रहकीम कॉर्नवाल 26 साल के हैं और उन्होंने फर्स्ट क्लास में 55 मैच खेलते हुए 260 विकेट 23.90 की औसत से बनाए हैं। वहीं 2224 रन 24.43 की औसत से बनाए हैं। 
रहकीम का डेब्यू रहा शानदार
भारत के खिलाफ रहकीम कॉर्नवाल ने शानदार डेब्यू किया है। डेब्यू मैच में कॉर्नवाल ने चेतेश्वर पुजारा को आउट किया। इसके अलावा केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का कैच भी कॉर्नवाल ने पकड़ा। डेब्यू मैच में 27 ओवरों में रहकीम कॉर्नवाल ने 69 रन देकर 1 विकेट लिया है। वहीं इस दौरान उन्होंने 8 ओवर मेडन भी डालें हैं। 
1567240758 cornwall
वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में भारत ने 318 रन से करारी हार दी थी। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेली जा रही है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार 30 अगस्त को शुरु हुआ है। पहले दिन का खेल खत्म होते-होते भारत का स्कोर 264 रन 5 विकेट के नुकसान पर था। 
1567240888 pant vihari
भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 76 रन बनाए तो वहीं सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 55 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तानी जेसन होल्‍डर ने तीन विकेट लिए। जेेसन होल्डर ने मयंक और कोहली दोनों का विकेट अपने नाम किया। 
1567240857 virat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।