दक्षिण अफ्रीका दौरे पर Rahane की जरूरत, भारत के बल्लेबाजी कोच ने Gill-Yashasvi पर भी दिया बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर Rahane की जरूरत, भारत के बल्लेबाजी कोच ने Gill-Yashasvi पर भी दिया बयान

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ इन दिनों भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, जहां

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ इन दिनों भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, जहां भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच को जीत चुकी हैं। वहीं अगला मुकाबला 20 जुलाई से खेला जाएगा। सीरीज के दौरान ही भारत टीम का साउथ अफ्रीका दौरे के लिए शेड्यूल निकाली जा चुकी हैं। जो कि आगामी विश्व कप के बाद होने वाला हैं। वहीं इस दौरे को लेकर विक्रम राठौर ने अजिंक्य रहाणे को काफी अहम खिलाड़ी बताया हैं, जो कि सालों बाद भारतीय टीम में कमबैक किए हैं और अपने प्रदर्शन की वजह से उपकप्तानी का भी जिम्मा संभाल रहे हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर विक्रम राठौड़ ने रहाणे को लेकर क्या बातें कही हैं।
1689662543 3
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भले ही रहाणे का बल्ला नहीं चला, मगर वहीं एकमात्र बल्लेबाज थे, जो कि बीते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दी थी। वहीं भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा हैं। इसी पर भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने अजिंक्य रहाणे को लेकर कहा है कि “वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में काफी अच्छा खेला। वह हमेशा से अच्छा खिलाड़ी रहा है। उसे खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर किया गया था। जब बात तकनीक की आती है तो आप लगातार इस पर काम करते हो लेकिन मेरे लिए महत्वपूर्ण यह है कि उसका रवैया काफी शांत था। वह देर से और शरीर के करीब शॉट खेल रहा है। वापसी के बाद से यह सबसे महत्वपूर्ण चीज रही है। वह नेट पर अब भी इसी तरह बल्लेबाजी कर रहा है। हमें उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा। दक्षिण अफ्रीका के हालात में आपको जरूरत है कि उसकी तरह का कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करे।”
1689662556 1
इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल और यशस्वी को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि गिल को उनके नए पोजीशन पर बल्लेबाजी के लिए पर्याप्त मौके दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ‘उसमें बहुत क्षमता है और वह अन्य प्रारूपों में भी उस क्षमता तक पहुंचा है। उसने टेस्ट क्रिकेट में भी रन बनाए हैं। कभी-कभी किसी विशिष्ट प्रारूप में थोड़ा समय लग सकता है और वह समय ले रहा है। उसके पास वह समय है। वह समय ले रहा है लेकिन अच्छी बात यह है कि उसकी मेहनत में कोई कमी नहीं है। वह चीजों पर काम कर रहा है। क्षमता के साथ-साथ उसके पास धैर्य भी है जो किसी को बड़ा खिलाड़ी बनाता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह लंबे समय तक तीनों प्रारूप में खेलेगा।’’ इसके बाद उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले यशस्वी को लेकर भी कहा कि ‘‘मैं पहले चयनकर्ता भी रह चुका हूं इसलिए जब भी आप किसी खिलाड़ी को चुनें तो आपको उसे इस इरादे से चुनना चाहिए कि वह अगले 10 वर्षों तक भारत के लिए खेलेगा। उसमें निश्चित रूप से क्षमता है। हालांकि मैंने यशस्वी के साथ पहले काम नहीं किया है। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि मैंने उसे आईपीएल में रन बनाते हुए देखा था। आपने देखा होगा कि वह कितना गतिशील बल्लेबाज है। वह किस तरह का स्ट्रोक खेलने वाला खिलाड़ी है। लेकिन वह टीम की स्थिति के अनुसार खेल को बदलने में भी सफल रहा।’’
1689662567 2
इसके बाद उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘दूसरे दिन उसने लंच से पहले 90 गेंदों पर लगभग 20 रन बनाए। मुझे लगता है कि मेरे लिए यह पारी का मुख्य आकर्षण था। कोई ऐसा व्यक्ति जो ऐसा करने में सक्षम है, जो अपने चरित्र, अपने सामान्य खेल के विपरीत खेल सकता है, उस चरण से निकलना और फिर रन बनाना, यह देखना शानदार था।’’ यशस्वी ने भी अपने इस शतक को स्पेशल बताया था लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अभी बस शुरुआत हैं। वहीं रहाणे और गिल पर भी बल्लेबाजी कोच इस वक्त काफी नजर बनाए हुए है और साथ ही साथ उम्मीद भी कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।