रबाडा ने बुमराह से छीन ली पर्पल कैप,लेकिन केएल राहुल अब भी ऑरेंज कैप के हकदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रबाडा ने बुमराह से छीन ली पर्पल कैप,लेकिन केएल राहुल अब भी ऑरेंज कैप के हकदार

आईपीएल के 13वें सीजन में अब तक 55 मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल के 13वें सीजन में अब तक 55 मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भले ही आईपीएल से दूर हो गई हो,लेकिन इस टीम के कप्तान लोकेश राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंअ में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। धाकड़ बल्लेबाज ने इस सीजन के शुरू से ही अपने पास ऑरेंज कैप बरकरार रखी हुई है।
 1604405953 23
वहीं इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के पास फिर से पर्पल कैप लौट आई है। रबादा ने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से पर्पल कैप छीनी है।
1604405995 24
रबाडा ने सोमवार को आईपीएल-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में दो विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम किया। इन दो विकेटों के साथ रबादा के अब 25 विकेट हो गए हैं। रबाडा ने पहले जोशुआ फिलिप को आउट किया और फिर शिवम दुबे  को पवेलियन भेजा। इस दौरान दिलचस्प बात यह रही कि इस मैच में रबाडा ने पावरप्ले में विकेट का सूखा खत्म किया। इस मैच से पहले रबाडा  ने इस सीजन में एक भी विकेट नहीं लिया था, लेकिन फिलिप को आउट कर उन्होंने इस सूखे को खत्म किया। 
1604406165 25
रबाडा शुरूआत से विकेट की रेस में आगे चल रहे थे लेकिन मुंबई इंडियंस के बुमराह ने उन्हें कुछ मैचों के लिए पीछे छोड़ दिया था, लेकिन अब रबाडा फिर शीर्ष पर आ गए हैं। बुमराह 13 मैचों में 23 विकेटों के साथ दूसरे और राजस्थान रॉयल्स के जोफरा आर्चर 14 मैचों में 20 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर है। 
1604406234 untitled 3
बल्लेबाजों की सूची में राहुल टॉप पर हैं। राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए अंतिम मैच में 29 रन बनाए थे और इसी के साथ उन्होंने टूनार्मेंट का अंत 14 मैचों में 670 रनों के साथ किया। चेन्नई ने पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया था हालांकि चेन्नई टूनार्मेंट से बाहर हो चुकी है। 
1604406263 117213 ekyajdpjwk 1554956540
राहुल के बाद दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन का नंबर है जिनके नाम 14 मैचों में 525 रन हैं। तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के देवदत्त पडिकल हैं, जिनके नाम 14 मैचों में 472 रन हैं। इस बीच मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। चौथे और अंतिम स्थान के लिए टीम का फैसला मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच के परिणाम के बाद तय होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।