भारतीय टीम से अलग होने से पहले फील्डिंग कोच आर श्रीधर हुए भावुक, लिखा खास संदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय टीम से अलग होने से पहले फील्डिंग कोच आर श्रीधर हुए भावुक, लिखा खास संदेश

टीम इंडिया इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए दुबई में हैं। बीसीसीआई की मेजबानी में यह वर्ल्ड

टीम इंडिया इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप के लिए दुबई में हैं। बीसीसीआई की मेजबानी में यह वर्ल्ड कप  संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि एक बार फिर टीम इंडिया खिताब जीतेगी। इस बीच खबर सामने आ रही है कि टीम इंडिया कोचिंग स्टाफ में काफी बदलाव आने वाला है। जी हां बीसीसीआई ने नए हेड कोच के लिए आवेदन मांगा लिए हैं। हेड कोच के अलावा बाकी कोचिंग स्टाफ में कुछ चेंज आने वाला है।
1634562009 23
बता दें, जहां विराट कोहली भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ेंगे, वहीं मुख्य कोच रवि शास्त्री का का भी कार्यकाल समाप्त होगा। ऐसे में हो सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप के फील्डिंग कोच श्रीधर के लिए भी यह टीम इंडिया के साथ आखिरी टूर्नामेंट हो। हाल ही में श्रीधर ने एक भावुक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के साथ अपना अनुभव शेयर किया, इस बीच उन्होंने टीम के कोच और कप्तान का भी आभार व्यक्त किया।
1634562323 26
श्रीधर ने लिखा इमोशनल पोस्ट…
मालूम हो श्रीधर साल 2014 में टीम इंडिया के साथ बतौर कोच जुड़े थे और तभी से वे टीम का अहम हिस्सा रहे थे। अब टीम से अलग होने पर विचार कर रहे  श्रीधर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह ग्राउंड पर क्रिकेट किट लिए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने एक भावुक सन्देश भी लिखा है। 

श्रीधर ने लिखा, टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के फील्डिंग कोच के रूप में मैं अपना आखिरी असाइनमेंट करने जा रहा हूं। इस मौके पर मैं बीसीसीआई का खास शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। जिन्होंने 2014 से 2021 तक मुझे टीम इंडिया की सेवा का मौका दिया देने। मुझे भरोसा है कि मैंने अपने काम को पूरे जुनून, प्रतिबद्धता और मेरी बेहतरीन क्षमता के साथ किया है। बेशक मुझसे कुछ गलतियां भी हुई, लेकिन इन गलतियों के बावजूद टीम आज एक अच्छी जगह पर पहुंच चुकी है।
1634562282 25
उन्होंने आगे लिखा, मैं टीम के हेड कोच और मेंटॉर रवि शास्त्री को भी धन्यवाद देता हूं जिनका मैं कर्जदार हूं। मैं दोनों कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली को भी बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। मैं स्टैंड-इन कप्तानों अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, सभी खिलाड़ियों, कोच अनिल कुंबले, संजय बांगर, विक्रम राठौर, विशेष रूप से वरिष्ठ कोच भरत अरुण के समर्थन के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैंने सभी से बहुत कुछ सीखा है, मैं अन्य सभी सहयोगी स्टाफ को इसके लिए धन्यवाद देता हूं। यह एक अद्भुत यात्रा है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।