भारत सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, इस वजह से तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे क्विंटन डिकॉक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, इस वजह से तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे क्विंटन डिकॉक

भारत के विरुद्ध 26 दिसंबर 2021 से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मेजबान

भारत के विरुद्ध 26 दिसंबर 2021 से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मेजबान दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक सीरीज के तीसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। खबर है कि, क्विंटन डिकॉक पिता बनने वाले हैं। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका को भारत के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 
1639400819 26
वहीं तीसरा टेस्ट मैच 11 से 15 जनवरी तक केप टाउन में खेला जाना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक क्विंटन डिकॉक की पत्नी साशा जनवरी की शुरुआत में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है।ऐसे में बायो बबल को ध्यान में रखते हुए डिकॉक दूसरे और टेस्ट से बाहर रह सकते हैं।

इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के सेलेक्शन कमेटी के कन्वेनर विक्टर एमपिट्सांग ने कहा, डिकॉक तीसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। संभावना ये भी है कि डिकॉक आखिरी टेस्ट से पहले ही टीम के बायो बबल को छोड़ दें। अगर डिकॉक को आखिरी टेस्ट से पहले बायो बबल छोड़ने की जरूरत होती है, तो उनकी काइल वेरेन और रयान रिकेल्टन में से किसी को एक टीम में मौका मिल सकता है। वेरेन ने जून में वेस्टइंडीज दौरे पर दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू किया था। लेकिन रिकेल्टन को अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना पिछला मैच टी20 विश्व कप में खेला था।
1639400857 untitled 3
बता दें, दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन के खतरों की वजह से सीरीज को बायो-बबल में खेली जा रही है। ऐसे में डिकॉक का टेस्ट सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों से बाहर रहना तय है। भारतीय टीम 16 दिसंबर को मुंबई से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।