अर्जुन चीमा ने निशानेबाजी में तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अर्जुन चीमा ने निशानेबाजी में तोड़ा 12 साल पुराना रिकॉर्ड

हाल ही में चैक री-पब्लिक देश में हुए विश्व स्तरीय जूनियर निशानेबाजी मुकाबलों में स्वर्ण पद्क हासिल करने

लुधियाना- मंडी गोबिंदगढ़ : हाल ही में चैक री-पब्लिक देश में हुए विश्व स्तरीय जूनियर निशानेबाजी मुकाबलों में स्वर्ण पद्क हासिल करने वाले मंडी गोबिंदगढ़ के निशानेबाज अर्जुन चीमा पुत्र संदीप सिंह चीमा को नगर कौंसिल मंडी गोबिंदगढ़ में विधायक काका रणदीप सिंह समेत शहर के पार्षदों व अन्य गणमान्य लोगों ने सम्मानित किया।

इस मौके पर विधायक काका रणदीप सिंह ने कहा कि अर्जुन सिंह चीमा हमारे शहर का चमकता सितारा है। निशानेबाजी में उसने पुरी दुनिया में मंडी गोबिंदगढ़ का नाम रौशन किया है। हमें बहुत गर्व है। उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर खेलों में अपने सीनियर खिलाड़ी का 12 साल पुराना रिकार्ड भी तोड़ा है। मेरी शुभकामनाएं अर्जुन के साथ हैं। मैं पंजाब सरकार से उम्मीद करता हूं कि जो वायदा सरकार ने चुनाव समय खिलाडियों के लिए किया था उसे पूरा किया जाएगा। विधायक ने कहा कि हमारी सरकार कामन वेल्थ, एशियन गेम्स और ओलंपिक्स खेलों में स्वर्ण पद्क जीतने वाले खिलाड़ी को 26 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है। वहीं चांदी के पद्क पर 21 लाख और कांस्य पद्क पर 16 लाख की राशि घोषित की गई है। आने वाले सदन में मेरी कोशिश रहेगी कि अर्जुन को भी हर संभव सहायता प्रदान की जाए। वहीं नगर कौंसिल अध्यक्षा पूनम जिंदल ने कहा कि अर्जुन चीमा ने पुरी दुनिया में हमारे गोबिंदगढ़ का नाम रौशन किया है आशा करती हूं कि वह इसी तरह सफलता अर्जित करता रहे।

मनु-अनमोल का ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

इस मौके पर अर्जुन चीमा ने बताया कि 21 जून से 29 जून तक जर्मनी और 11 जुलाई से 15 जुलाई तक चैक री-पब्लिक (यूरोप) में हुए जूनियर निशानेबाजी मुकाबलों में उसने व्यक्तिगत तौर और टीम के लिए दो स्वर्ण पद्क हासिल किए। यह खेल भारत सरकार के खेलो इंड्यिा स्कूल गेमज की तरफ से करवाई गई थीं। चैक री-पब्लिक में 11 जुलाई से 15 जुलाई तक हुई 28वीं मीटिंग ऑफ शूटिंग हूपस में उसने 10 मीटर एयर पिस्तौल में व्यक्तिगत मुकाबलो में चौथा स्थान हासिल किया और टीम को चांदी पद्क दिलवाया। इसके अलावा 50 मीटर फ्री पिस्तौल में अर्जुन ने स्वर्ण पद्क और टीम को भी स्वर्ण पद्क दिलवाया। चैक री-पब्लिक खेलों दौरान जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2006 के खिलाड़ी अमनप्रीत सिंह द्वारा क्रोएटिया मुल्क के जैगरीब शहर में 50 मीटर फ्री पिस्तौल के बनाए 559 के रिकार्ड को 563 के रिकार्ड के साथ मात देकर यह रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। आगे का लक्ष्य 1 सितंबर को विश्व चैंपियनशिप मुकाबलों का है जो कि कोरिया में होंगी।

इस मौके पर पिता संदीप सिंह चीमा, पार्षद हरप्रीत सिंह प्रिंस, भारत भूषण जिंदल, के.के.जिंदल, हरमीत सिंह खालसा, ईओ के.एस.बराड़, ब्लाक कांग्रेस प्रधान राजिंदर बिट्टू, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अरविंदर सिंगला, पीपीसीसी सदस्य संजीव दत्ता, पीपीसीसी सचिव संदीप सिंह बल, उपाध्यक्ष रमनजीत कौर बल, पार्षद राजिंदर टीटू, पुनीत गोयल, राहुल सोफ्त, हरजिंदर सिंह राजू, परमजीत सिंह, सुखविंदर कौर, दलजीत कौर, सिमर देवी, प्रदीप कुमार, गुरबख्श सिंह, पवन अरोड़ा, बिक्रम सिंह बिक्का, बलविंदर खटड़ा, बख्शीस सिंह सुक्खी समेत नगर कौंसिल के अधिकारी और कर्मचारियों ने अर्जुन चीमा को सम्मानित किया।

– सुनीलराय कामरेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।